January 23, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कोरबा बंग समाज ने किया समारोह आयोजित_अंतरिक्ष से ऐसी दिखती है महाकुंभ की भव्यता, ISRO ने जारी की शानदार तस्वीरेंकर्ज न चुकाने वाले स्थानीय निकाय-पंचायत चुनाव में उम्मीदवार नहीं बन सकेंगेहाण्डीपारा में देशी पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तारगणतंत्र दिवस पर 76 फीट लंबे तिरंगे के साथ एनएसयूआई निकालेगी पैदल यात्रास्टेट हाइवे पर नक्सलियों ने बिछाया था बारूद, जवानों ने किया नष्टकेंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 कुसमुंडा कोरबा में पराक्रम दिवस परीक्षा पर चर्चा 2025 के अंतर्गत मनाया गयामुख्यमंत्री ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर किया नमननक्सलियों ने दूसरी बार दी वैद्यराज हेमचंद मांझी को धमकी…कच्चे जूट का एमएसपी बढ़ाने का निर्णय एक बड़ा कदम, लाखों किसानों को होगा लाभ: प्रधानमंत्री मोदी
छत्तीसगढ़

नक्सलियों ने दूसरी बार दी वैद्यराज हेमचंद मांझी को धमकी…

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

नारायणपुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। देश- विदेश में विख्यात पद्मश्री वैद्यराज हेमचंद मांझी को एक बार फिर नक्सलियों ने जान से मारने की धमकी दी है। इसी बीच अब उनकी सुरक्षा को लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं। पद्म श्री हेमचंद मांझी सरकार की व्यवस्थाओं से नाराज चल रहे हैं। सुरक्षा बलों के लिए बने मोर्चा और गार्ड रूम में हुए धांधली से पूरा परिवार खफा हैं। उन्होंने कहा कि, लाखों  रुपये खर्च के बाद भी सुविधा अधूरी हैं।

परिजनों ने कहा कि, 11 लाख हुआ खर्च करके गार्ड रूम बनाया गया है। दस जवानों के लिए बने गार्डरूम छोटा पड़ रहा हैं इस वजह से जवान रात में नहीं रुकते हैं। रात में सुरक्षा नहीं होने से परिजनों में डर का माहौल हैं। नारायणपुर में नक्सलियों के खिलाफ अभियान में पूर्व बस्तर कमेटी के सफाया होने के बाद फिर से इलाके में नक्सलियों का संगठन सक्रिय हो गया है। इस इलाके में नक्सलियों के नए संगठन का गठन के साथ ही नक्सलियों के पूर्व बस्तर डिविजन कमेटी की ओर से पर्चा जारी कर पद्मश्री से सम्मानित हेमचंद मांझी समेत चार लोगों को जान से मारने की धमकी दी गई है।

नक्सलियों ने पर्चा फेंक कर दूसरी बार दी धमकी
नक्सलियों ने जारी पर्चा में कहा गया है कि, कब तक में पुलिस सुरक्षा में गांव से बाहर रहेंगे, छोटेडोंगर के भाजपा नेता सागर साहू की तरह नक्सलियों ने सभी लोगों को जान से मारने की धमकी दी है। नक्सली पर्चा बरामद होने के बाद नक्सलियों की दहशत फिर इस इलाके में दिख रही है।छोटेडोंगर  माइंस में परिवहन का कार्य कर रहे चार लोगों को भी नक्सलियों ने मौत की सजा देने की बात कही है। नक्सली पर्चा आने के बाद से पुलिस हाई अलर्ट हो गई है। इलाके में सघन जांच पड़ताल की जा रही है। नक्सली पर्चा को बरामद कर लिया गया है।

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close