नेशनल हाईवे पर नक्सलियों का आतंक, बैनर-पोस्टर लगाकर दी ये चेतावनी
जगदलपुर।
शुक्रवार को सुबह बंजारी घाट में नक्सलियों ने बैनर पोस्टर लगाए है | जिसमें माओवादियों ने बस्तरिया बटालियन का काफी विरोध किया है | साथ ही उसके बहिष्कार करने की बात भी कही है।
नक्सलियों द्वारा बनाए गए बैनर में सामंतवाद से पूंजीवाद साम्राज्यवादियों के मुनाफा कमाने का आरोप और बड़े बड़े बांध व खदानों को बंद करने की बात कही है। साथ ही जल जंगल जमीन बचाने जनताना सरकारों को मजबूत व विस्तार देने की बात कही है।
इसके अलावा नवजनवादी क्रांति जिंदाबाद के नारे लिखे गए हैं। इधर मामले की जानकारी लगते ही जगदलपुर पुलिस की एक टीम व गीदम पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच रोड पर बधे बैनर और पोस्टर को जब्त कर सर्चिंग अभियान को भी तेज कर दिया है।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024