September 1, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
स्टिंग वीडियो के बाद परिवहन कार्यालय में हड़कंप, डीटीओ बोले – आधारहीन वीडियो से भयादोहन की आशंका, भ्रष्टाचार पर शिकायत के लिए कलेक्टर से संपर्क का रास्ता खुलाबाढ़ में बही पुस्तकें, टेबलेट भी हुआ खराब, पर नहीं रुकेगी पूनम की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी,मुख्यमंत्री की पहल पर पूनम को मिली पुस्तकें और नया टेबलेटदीदी के गोठ सीएम साय ने दीदियों को प्रेरित किया, स्व-सहायता समूहों की सफलता की कहानियाँ बनी मिसालकोरबा में रेल्वे कर्मचारियों की हड़ताल: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने किया समर्थनआगाज़ इंडिया का महादान: विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन,थैलेसीमिया पीड़ितों को मिला जीवनदानमौत का अड्डा बन चुका मेडिकल कॉलेज अस्पताल – अधीक्षक गोपाल कंवर की नाकामी ने ली एक और माँ की जानखेत की बाड़ी में थैले में मिला नवजात, चींटियों और कीड़ों ने काटा…ग्रामीणों में मचा हड़कंपपति की मौत के दूसरे दिन पत्नी ने भी दम तोड़ दियाबस्तर दौरे पर सीएम साय: हवाई सर्वे के बाद राहत कार्यों की करेंगे समीक्षा…पुजारी की हत्या का राजफाश एक नाबालिग समेत 5 आरोपी गिरफ्तार, वजह जानकर रह जाएंगे दंग
छत्तीसगढ़

8 लाख का इनामी नक्सली कमांडर ने किया सरेंडर, हत्या

आगजनी, लूट के साथ कई बड़ी अपराधों में था शामिल

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

दन्तेवाड़ा। नक्सल क्षेत्रों में सुरक्षाबलों की कार्रवाई का असर दिखने लगा है। 8 लाख रूपए के इनामी नक्सली नरेश ने आत्मसमर्पण कर दिया है। नरेश 24 नंबर प्लाटून का डिप्टी कमांडर है, जो मलंगीर एरिया कमेटी में सक्रिय था। नरेश पर हत्या, आगजनी, लूट के साथ कई बड़े अपराध दर्ज थे। सरेंडर करने पर एसपी ने नरेश को दस हजार रूपए प्रोत्साहन राशि भी प्रदान किया। नरेश से पूछताछ से नक्सलियों की रणनीति के बारे में अहम खुलासे की उम्मीद है।
बता दें पिछले कुछ महीनों ने बड़ी संख्या में नक्सली हिंसा की राह छोड़कर समाज की मुख्य धारा में जुड़ गए हैं। फोर्स की लगातार कार्रवाई और सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर नक्सली समाज की मुख्यधारा में जुड़कर जीवन निर्वाह कर रहे हैं।
नक्सलियों के सरेंडर करने से सुरक्षाबलों का मनोबल भी बढ़ा है वो लगातार धूर नक्सल प्रभावित इलाकों में घुसकर माओवादियों के खिलाफ मुहिम चला रहे हैं। जवानों की कार्रवाई में अब तक कई नक्सली मारे जा चुके हैं, इसका खुलासा खुद नक्सलियों ने किया था।
नक्सली हमले में घायल जवान ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
धुर नक्सल इलाका अबूझमाड़ के जंगल में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में घायल जवान शहीद हो गया है. शनिवार को दो जवान घायल हुए थे. इलाज के दौरान रविवार को एक जवान शहीद हो गया है। जानकारी के अनुसार शहीद जवान राजू नेताम नारायणपुर जिले के कुडेली गांव रहने वाला था. घटना की पुष्टि डीआईजी पी सुंदरराज की है।

Related Articles

Check Also
Close