छत्तीसगढ़

नेशनल लोक अदालत 13 जुलाई को

https://www.facebook.com/share/Xojit7vcWzNoKuyP/?mibextid=oFDknk

सफल आयोजन के लिए जिला न्यायाधीश ने ली पुलिस अधिकारी की बैठक

कोरबा । नालसा नई दिल्ली और छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 13 जुलाई को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा सत्येन्द्र कुमार साहू के मार्गदर्शन और निर्देशानुसार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डिम्पल ने ए.डी.आर. भवन में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की।

समंस/नोटिस की समय पर तामिली के निर्देश
बैठक में नेशनल लोक अदालत के समंस/नोटिस, जो न्यायालय द्वारा जारी किए जा रहे हैं, की समय पूर्व तामिली के निर्देश दिए गए। इस बैठक में एडिशनल एस.पी. नेहा वर्मा, यातायात प्रभारी मनोज राठौर, एस.एच.ओ. कोतवाली, और उप निरीक्षक गोवर्धन मांझी उपस्थित थे। पुलिस अधिकारियों ने समय पूर्व समंस/नोटिस की तामिली का आश्वासन दिया।

नेशनल लोक अदालत के बारे में जानकारी
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कु. डिम्पल ने बताया कि 13 जुलाई को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में पक्षकार अपने लंबित प्रकरणों का निराकरण कर सकते हैं। जो पक्षकार राजीनामा के माध्यम से अपने प्रकरणों का निपटारा चाहते हैं, वे संबंधित न्यायालय में उपस्थित होकर नेशनल लोक अदालत में अपने मामले रख सकते हैं।

लोक अदालत के फायदे
सचिव कु. डिम्पल ने बताया कि जिन मामलों में कोर्ट फीस चस्पा है और लोक अदालत के माध्यम से उनका निराकरण होता है, उन प्रकरणों में कोर्ट फीस वापसी का प्रावधान है। इसके अलावा, लोक अदालत में निराकरण होने वाले प्रकरणों में किसी भी न्यायालय में अपील स्वीकार्य नहीं होती।

 अधिक जानकारी के लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा दूरभाष 07759-228939, तालुका विधिक सेवा समिति कटघोरा दूरभाष नंबर 07815-250833, तालुका विधिक सेवा समिति पाली दूरभाष नंबर 07816-232037,तालुका विधिक सेवा समिति  करतला दूरभाष नंबर 07759-279833 कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button