छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ 29 अगस्त को

कलेक्टर ने की 01 से 19 वर्ष के बच्चों एवं किशोर-किशोरियों को कृमि नाशक दवा खिलाने अपील की

कोरबा। शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस वर्ष में हर छः माह के अंतराल में दो बार आयोजित किया जाता है। इसी क्रम में 29 अगस्त 2024 को राज्य के आंगनबाड़ी केन्द्रों, शासकीय अनुदान प्राप्त शालाओं, केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, मदरसा, निजी स्कूलों, अनुदान प्राप्त निजी स्कूलों, महाविद्यालयों एवं तकनीकी शिक्षा संस्थानों के माध्यम से 1 से 19 वर्षीय बच्चों को कृमिनाशक दवा एलबेंडाजॉल की गोली खिलायी जाएगी। छुटे हुए बच्चों को 04 सितंबर 2024 मॉप-अप दिवस को दवा सेवन कराया जाएगी। जिससे कि बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर, एनीमिया की रोकथाम से बौद्धिक विकास तथा शाला में उपस्थिति में सुधार हो सके। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर अजीत वसंत ने स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को सावधानी से कृमिनाशक गोली सेवन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अलर्ट रहने तथा गोली खाने के पश्चात् किसी प्रकार का साइड इफेक्ट होने पर तत्काल नजदीक के स्वास्थ्य अधिकारियों को सूचित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री वसंत ने आम जनता से अपील की है कि 01 वर्ष से 19 वर्षीय बच्चों, किशोर-किशोरियों को 29 अगस्त 2024 तथा छूटे हुए बच्चों को मॉप अप दिवस 04 सितंबर 2024 को कृमिनाशक दवा एल्बेंडाजोल का गोली खिलाये जाने की जानकारी अपने आस-पास के जनता को देने में महती भूमिका का निर्वहन करें तथा कार्यक्रम की शत प्रतिशत सफलता हेतु अपना योगदान दें। सीएमएचओ डॉ. एस.एन. केसरी ने बताया कि एलबेंडाजोल की गोली 01 वर्ष से 02 वर्ष तक के बच्चों को आधी गोली पीस करके पानी के साथ मिलाकर चम्मच से पिलाया जाना है। 02 वर्ष से 03 वर्ष तक के बच्चों को पूरी एक गोली पीस करके पानी के साथ सेवन कराया जाना है तथा 03 वर्ष से अधिक 19 वर्ष तक के बच्चों को पूरी एक गोली चबा करके पानी के साथ सेवन कराया जाएगा। उक्त कार्यक्रम का क्रियान्वयन स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग, पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग के समन्वय से किया जाना है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button