कोरबा के नरेश चंद्र साहू ने मिस्टर इंडिया 2025 सीज़न 2 में टॉप 20 में बनाई जगह

कोरबा(ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। कोरबा के 29 वर्षीय नरेश चंद्र साहू ने छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करते हुए मिस्टर इंडिया 2025 सीज़न 2 में टॉप 20 फाइनलिस्ट के रूप में अपनी जगह बनाई। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता टाइम्स ग्रुप द्वारा आयोजित की गई और 13 अगस्त को मुंबई में भव्य रूप से संपन्न हुई।
जून और जुलाई में पंजीकरण शुरू होने के बाद देशभर से हज़ारों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। नरेश पहले टॉप 100 में पहुंचे और फिर अपनी मेहनत, लगन और अनुशासन के बल पर टॉप 20 में अपनी जगह बनाई – जो कोरबा जैसे छोटे शहर के युवक के लिए गर्व की बात है।
इस मंच का मूल्यांकन मिस्टर वर्ल्ड 2016 रोहित खंडेलवाल, मिस्टर इंडिया 2024 गोकुल गणेशन, मिस्टर इंडिया 2025 सीज़न 1 शुभम शर्मा, और इंडस्ट्री के कई दिग्गजों ने किया, जहां प्रतिभा, व्यक्तित्व और मंच पर प्रस्तुति की कड़ी परीक्षा हुई।
डेलॉइट कंसल्टिंग में कंसल्टेंट के रूप में कार्यरत नरेश एक स्व-शिक्षित फिटनेस और ग्रूमिंग के प्रति समर्पित व्यक्ति हैं। वे अपने कॉर्पोरेट करियर और जुनून के बीच संतुलन बनाते हुए निरंतर सीखते और आगे बढ़ते रहे हैं।
इस उपलब्धि पर नरेश ने कहा – “एक छोटे शहर से निकलकर राष्ट्रीय मंच पर खड़ा होना मेरे लिए सपनों के सच होने जैसा है। यह सफर अनुशासन, निरंतर प्रयास और आत्मविश्वास से संभव हुआ। सपनों की कोई सीमा नहीं होती, बस उन्हें पाने के लिए रोज़ मेहनत करनी होती है। आगे मैं और भी ऊँचाइयों को छूने और बड़े मंचों पर अपनी पहचान बनाने की कोशिश करूंगा।” नरेश की यह सफलता युवाओं के लिए प्रेरणा है कि सही दिशा और अथक मेहनत से आप किसी भी मंच पर अपनी पहचान बना सकते हैं।