September 2, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
“पापा, मैं ठीक हो जाऊंगी ना?” – दिल की बीमारी से जूझ रही मासूम शांभवी गुरला का सवालदुष्कर्म के आरोपी डिप्टी कलेक्टर दिलीप उइके को नहीं मिली जमानतरक्तदान एक महान और जीवनदायी कार्यदरिमा में 35 ग्रामीणों ने सीखा राजमिस्त्री एवं रानी मिस्त्री का हुनरअंबेडकर अस्पताल के नर्सिंग कर्मचारियों को भी मिले वेतन वृद्धि का लाभ: NSUIस्मार्ट मीटर बना मुसीबत: 200 रुपए से अचानक 22 हजार का बिजली बिल…प्रोजेक्ट पाई पाई : एसबीआई चीफ मैनेजर ने दिए वित्तीय योजनाओं की जानकारीकारखानों में श्रमिकों के नियमित स्वास्थ्य जाँच में नहीं चलेगी मनमानी, श्रम मंत्री ने दिए कड़े निर्देशप्रोजेक्ट सुरक्षा के तहत छात्रों एवं कर्मचारियों को मिला जीवनरक्षक प्रशिक्षण12 घंटे से शबरी नदी में फंसे व्यक्ति को भारतीय वायुसेना व जिला प्रशासन ने सुरक्षित निकाला
नेशनल

नरेंद्र तोमर ने टीएमसी को कहा- बंगाल को वापस करने चाहिए सभी केंद्रीय फंड

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

पश्चिम बंगाल सरकार प्रधानमंत्री किसान योजना को लागू करना नहीं चाहती। जिसे लेकर केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को कहा कि पश्चिम बंगाल को सभी केंद्रीय फंड वापस करने के बारे में सोचना चाहिए। एनडीए के नेतृत्व वाली इस योजना के तहत किसानों को तीन किश्तों में 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है।
तोमर ने कृषि अर्थव्यवस्था में मुद्दों के समाधान के लिए राज्यों के साथ काम करने की बात कही । उन्होंने बताया कि कैसे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार द्वारा एनडीए की योजनाओं को लागू न करने की वजह से मुश्किल होती है। उन्होंने कहा, ‘यह एक घटिया राजनीति है। पश्चिम बंगाल सभी दूसरे फंड का इस्तेमाल कर रहा है। क्या वह प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना या मनरेगा की धनराशि या आजीविका निधि का धन लौटाएंगी?’
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में तोमर ने मध्यप्रदेश के कांग्रेस मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमला किया। तोमर मध्यप्रदेश के मोरेना से ताल्लुक रखते हैं। भाजपा के दो विधायकों द्वारा कांग्रेस के पक्ष में विधानसभा में वोट देने को लेकर उन्होंने दावा किया कि कमलनाथ की सरकार बिलकुल कर्नाटक की कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार की तरह गिर जाएगी। उन्होंने कहा कि दोनों विधायक अब भी पार्टी के साथ हैं।
तोमर ने कहा, ‘भाजपा विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया है। न ही उन्होंने स्पीकर को पत्र लिखकर कहा है कि वह अब भाजपा के साथ नहीं हैं। कमलनाथ सरकार ठीक तरह से काम नहीं कर रही है। मैं यही कहना चाहता हूं। भ्रष्टाचार बढ़ चुका है। चीजें नियंत्रण से बाहर हो रही हैं और राज्य में अराजकता है।

Related Articles

Check Also
Close