मुन्नाभाई गिरफ्तार… एकलव्य मॉडल स्कूल भर्ती परीक्षा में ग्रेजुएट की जगह पर दे रहा था एग्जाम
![](https://gramyatrachhattisgarh.com/wp-content/uploads/2023/12/Untitled-21-780x470.jpg)
रायपुर. रविवार को महर्षि विद्या मंदिर टाटीबंध में एकलव्य मॉडल स्कूलों के लिए जूनियर सेकेट्रेरिएट असिस्टेंट और हॉस्टल वार्डन के पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस परीक्षा में मुन्नाभाई को गिरफ्तार कर लिया गया है. शातिर आरोपी 2 लाख रुपए लेकर भर्ती परीक्षा देने पहुंचा था. 12वीं पास मुन्नाभाई ग्रेजुएट परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहा था. बायोमेट्रिक जांच पर फिंगरप्रिंट नहीं मिलने से पोल खुली. आरोपी दीपक कुमार हरियाणा के हिसार ज़िले का निवासी है. पूरा मामला अमानाका क्षेत्र का है.
पुलिस ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया है। मामले में मुन्नाभाई के अलावा मूल परीक्षार्थी को भी आरोपी बनाया गया है। मूल परीक्षार्थी हरियाणा फरार हो गया।