December 23, 2024 |

NEWS FLASH

Latest News
स्पाइक होल के चपेट में आकर घायल हुआ जवानमुख्यमंत्री की पहल पर शुरू हुआ पद्म विभूषण तीजन बाई का एम्स में इलाजस्वरोजगार घटक में महासमुंद को मिला राज्य में प्रथम स्थानजवानों ने 15 आईईडी बरामद कर किया डिफ्यूजसनी लियोन के नाम से ले रहे थे महतारी वंदन योजना का लाभ, हुए गिरफ्तारप्राचीनकाल से भारत देश में गुरुकुल की गौरवशाली परंपरा रही है : राज्यपालहमर हटरी का उपमुख्यमंत्री ने किया शुभारंभट्रक में लगी आग, 100 बोरी धान जलकर खाककायाकल्प राज्य स्तरीय पुरस्कार : सम्मानित हुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमीगृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित
छत्तीसगढ़

सांसद बृजमोहन ने किया 9.34 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रविवार को चंद्रशेखर आजाद वार्ड और डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी वार्ड में 9.34 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।

बृजमोहन अग्रवाल ने चंद्रशेखर आजाद वार्ड मठपुरैना में 88 लाख रुपए की लागत के विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन किया। जिसमे गोकुल नगर गली में मनोज वर्मा के घर से अनिल यदु के घर तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण, गोकुल नगर में सिन्हा के घर से मशा देवांगन के घर तक सी सी रोड नाली निर्माण, उज्जवल के घर से पशु चिकित्सालय तक सीसी रोड नाली निर्माण कार्य, नगर आंगनबाड़ी से दुर्गा रंगमंच तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण, शिव मंदिर गली से रानी सोनी के घर होते हुए आगनवाड़ी तक सीसी रोड नाली निर्माण, ब्रिज नगर आंगनवाड़ी के पास मंदिर जीर्णोद्धार कार्य, गुरुकुल बिहार मंदिर जीर्णोद्धार कार्य किया जायेगा।

6.5 करोड़ की लागत से बीएसयूपी कॉलोनी को होगा कायाकल्प
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने 6.5 करोड़ रुपए की लागत के रावतपुरा और काठाडीह स्थित बीएसयूपी कॉलोनी के आवश्यक मरम्मत कार्य, नाली निर्माण, जलप्रदाय व्यवस्था, रंगाई पुताई, ग्रील इत्यादि कार्यों का भूमि पूजन किया। इसके साथ ही रावतपुरा बीएसयूपी कॉलोनी में मंगल भवन और गार्डन निर्माण का भी भूमि पूजन किया।

बंजारी नगर, भाठागांव में 2 करोड़ की लागत से बनेगी सड़क, पुलिया और कक्ष

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने डॉ. श्यामप्रसाद मुखर्जी वार्ड नं. 61 भाठागांव स्थित बंजारी नगर   में करीब 2 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। यहां  साहू पास में नाली पुलिया एवं सड़क निर्माण कार्य, आनंद विहार, बंजारी नगर हनुमान वाटिका, शिवम विहार एवं अन्य क्षेत्रों में सीसी रोड, गाली एवं पुलिया निर्माण कार्य। रिंगरोड से नहर रोड होते हुए साहू कॉम्पलेक्स मठपुरैना से उच्यतर माध्यमिक शाला तक प्रकाश व्यवस्था हेतु विद्युत पोल स्थापना कार्य, जागृति उच्चतर माध्यमिक शाला में कक्ष निर्माण किया जाएगा।

इस अवसर पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, भाजपा सरकार की प्राथमिकता विकास है। बीएसयूपी कॉलोनी की हालत खराब थी सालों से मूलभूत सुविधाओं के अभाव में लोग यहां रहने को मजबूर थे । साथ ही बंजारी नगर और मठपुरैना में सड़क और दूसरी सुविधाओं का आभाव था। जिसको देखते हुए यहां विकास कार्यों का भूमिपूजन किया है। जल्द ही लोगों को परेशानियों से मुक्ति मिलेगी।

इस अवसर पर पार्षद श्रीमती सावित्री जयमोहन साहू, उपनेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मामनोज वर्मा, पार्षद मृत्युंजय दुबे, सतनाम पनाग, सुभाष तिवारी, चंद्रपाल धनगर, राम कृष्ण ढीवर, नगर निगम अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

 

नमस्कार

मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।

https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF

#BJPSadasyata2024

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close