नगरीय निकाय चुनावों के लिए नाम जोड़ने और हटाने एक लाख 60 हजार से अधिक आवेदन
रायपुर | नगरपालिका निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत चुनावों के लिए अंतिम तिथि तक एक लाख 60 हजार से अधिक नागरिकों ने मतदाता सूची में परिवर्धन, संशोधन और निरसन के लिए के लिए आवेदन किए।
राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरपालिकाओं के आम निर्वाचन वर्ष 2019-20 के लिए राज्य की 10 नगर पालिका निगम, 38 नगरपालिका परिषद तथा 103 नगर पंचायतों मंे फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम जारी किया गया है। नगर पालिकाओं की निर्वाचक नामावली एक जनवरी 2019 के संदर्भ में तैयार की जा रही हैं। इसके तहत अंतिम तिथि तक कुल एक लाख 20 हजार 627 परिवर्धन, 9 हजार 437 संशोधन, तथा 30 हजार 845 निरसन के आवेदन प्राप्त हुए।
राज्य की नगरपालिका निगमों में 44 हजार 98, नगरपालिका परिषदों में 48 हजार 421 तथा नगर पंचायतों में कुल 68 हजार 390 आवेदन प्राप्त हुए है। इन आवेदनों का निराकरण कर 14 अक्टूबर को अंतिम प्रकाशन किया जायेगा।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024