क्षमता से अधिक कैदी, रायपुर-बिलासपुर में बनेंगे नए जेल जल्द शुरू होगा निर्माण
रायपुर। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने जेल विभाग की बैठक ली। इसमें प्रदेशवासियों की सुरक्षा को लेकर नए कदम उठाने को लेकर चर्चा किया गया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि रायपुर-बिलासपुर और बेमेतरा में क्षमता से अधिक बंदी रहते हैं, इससे बड़ी दुघर्टना हो सकती है। इसी वजह से रायपुर और बिलासपुर में नए जेल बनाकर बंदियों को रखा जाएगा। वहीं बेमेतरा में खुला जेल बनाया जाएगा, जिसमें बंदियों को जेल के भीतर रखने में आसानी होगा।
मंत्री ताम्रध्वज साहू ने यह भी कहा कि प्रदेश की जनता को बेहतर सुरक्षा प्रदान करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है, इसी के चलते समय-समय पर समीक्षा बैठक करते हैं। जेल में हमले व मौत न हो-गृह एवं जेल मंत्री ने चेतावनी दी कि जेल में हमले या असमय मौत जैसी वारदातें नहीं होनी चाहिए। जेल मंत्री ने अधिकारियों से जेल में कैदियों के लिए परोसी जाने वाले भोजन, राशन व अन्य जरूरी चीजें खरीदने के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कैदियों द्वारा जेल में 3 वर्षों से जेल में बनी सामग्रियों, उनकी मात्रा और बिक्री के बारे में भी विस्तृत जानकारी मांगी। साहू ने जेल में होने वाले हमले या असामयिक मृत्यु को रोकने के सम्बन्ध में की जा रही कार्यवाही की रिपोर्ट भी ली। प्रदेश की जेलों तथा उप-जेलों में क्षमता से अधिक बंद कैदियों पर अलग से रिपोर्ट जल्द-से-जल्द सौंपने के निर्देश अफसरों को दिए।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024