July 5, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
सीएम साय ने वॉटर वुमन शिप्रा पाठक को सम्मानित कियाATM टेंपरिंग कर ग्राहकों के पैसे चुराने वाला नागपुर से गिरफ्तारराज्यपाल डेका ने विद्यार्थियों को दिए सफलता के मंत्रचित्रकोट जलप्रपात पूरे शबाब पर 90 फीट की ऊंचाई से गिर रहा पानीराजभवन के अधिकारियों को स्थानांतरण पर दी गई बिदाईबीजापुर जिले के तुमनार अस्पताल को मिला एनक्यूएएस प्रमाण पत्रअंतरराष्ट्रीय शपथग्रहण से पहले डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विजय अग्रवाल का भव्य सम्मान ऑरलैंडो रवाना होने से पहले कोरबा में ‘बोन वॉयज’ कार्यक्रम आयोजितसीएम साय 6 जुलाई को पंडरिया में करेंगे विकास कार्यों का लोकार्पणअब कोई भी विद्यालय शिक्षक विहीन नहींपोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति: आधार सीडिंग व बैंक खाता संबंधी त्रुटियों को शीघ्र करें सुधार
छत्तीसगढ़

मोदी अपने परम मित्र को बचने के लिए SEBI का इस्तेमाल कर रहे हैं : कांग्रेस

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके करीबी सहयोगी गौतम अडानी के खिलाफ कांग्रेस ने एक बार फिर गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार अडानी समूह के मेगा घोटाले को दबाने के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) का उपयोग कर रही है। कांग्रेस ने संयुक्त संसदीय समिति (JPC) से इस मामले की जांच की मांग की है, जो हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद और भी जरूरी हो गई है।

एआईसीसी के प्रवक्ता डॉ. हामिद हुसैन ने कहा कि अडानी समूह के विभिन्न घोटालों में सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग किया गया है। इसमें सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय (ED) और आयकर विभाग जैसी एजेंसियों का नाम सामने आ रहा है, जो अडानी के हितों को सुरक्षित करने के लिए कार्य कर रही हैं।

सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग:
NDTV का अधिग्रहण: सीबीआई ने 2017 में NDTV के संस्थापक प्रणय रॉय के घर पर छापा मारा, जिसके बाद अडानी समूह ने NDTV में 64.71% हिस्सेदारी हासिल की।

सीमेंट अधिग्रहण: सीसीआई टीम ने 2020 में ACC और अंबुजा सीमेंट के दफ्तरों पर छापा मारा, जिसके बाद अडानी समूह ने अंबुजा सीमेंट का अधिग्रहण कर दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी बना ली।


मुंबई एयरपोर्ट:
 ED ने GVK समूह के दफ्तरों पर छापा मारा, जिसके बाद अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स ने GVK एयरपोर्ट डेवलपर्स में 98% हिस्सेदारी हासिल की।

कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया है कि सरकारी बैंकों और संस्थाओं, खास तौर पर एसबीआई और एलआईसी ने अडानी समूह के शेयरों को बढ़ावा देने के लिए असाधारण पक्षपात दिखाया।

विदेश नीति और अडानी समूह:
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भारत की विदेश नीति को अडानी समूह की ज़रूरतों के लिए अधीन कर दिया गया है। बांग्लादेश और श्रीलंका जैसे पड़ोसी देशों के साथ महत्वपूर्ण परियोजनाओं में अडानी समूह को प्राथमिकता दी गई।

SEBI की भूमिका पर सवाल:
कांग्रेस ने SEBI की जांच पर भी सवाल उठाए हैं, जिसमें अडानी समूह के खिलाफ गंभीर आरोपों की जांच में देरी और संभावित हितों के टकराव का मुद्दा उठाया गया है। SEBI की अध्यक्ष माधबी पुरी बुच पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने उन फंडों में निवेश किया जो अडानी समूह से जुड़े थे।

कांग्रेस ने मांग की है कि SEBI अध्यक्ष इस्तीफा दें और सुप्रीम कोर्ट इस मामले का स्वतः संज्ञान लेकर जांच करे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूछा है कि अगर निवेशकों की मेहनत की कमाई डूब जाती है, तो इसके लिए जिम्मेदार कौन होगा—प्रधानमंत्री मोदी, SEBI अध्यक्ष, या गौतम अडानी?

इस मामले में मोदी सरकार पर उठाए गए गंभीर सवालों ने राजनीतिक माहौल को और भी गर्मा दिया है। आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर राजनीतिक और कानूनी लड़ाई और तेज हो सकती है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close