January 23, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कोरबा बंग समाज ने किया समारोह आयोजित_अंतरिक्ष से ऐसी दिखती है महाकुंभ की भव्यता, ISRO ने जारी की शानदार तस्वीरेंकर्ज न चुकाने वाले स्थानीय निकाय-पंचायत चुनाव में उम्मीदवार नहीं बन सकेंगेहाण्डीपारा में देशी पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तारगणतंत्र दिवस पर 76 फीट लंबे तिरंगे के साथ एनएसयूआई निकालेगी पैदल यात्रास्टेट हाइवे पर नक्सलियों ने बिछाया था बारूद, जवानों ने किया नष्टकेंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 कुसमुंडा कोरबा में पराक्रम दिवस परीक्षा पर चर्चा 2025 के अंतर्गत मनाया गयामुख्यमंत्री ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर किया नमननक्सलियों ने दूसरी बार दी वैद्यराज हेमचंद मांझी को धमकी…कच्चे जूट का एमएसपी बढ़ाने का निर्णय एक बड़ा कदम, लाखों किसानों को होगा लाभ: प्रधानमंत्री मोदी
छत्तीसगढ़

मंत्री सिंहदेव ने माना ट्रैफिक नियम टूटा, एसपी-कलेक्टर से बोले, चालान काट लें

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। मुंगेली प्रवास के दौरान ट्रैफिक नियम टूटा, यह बात स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने खुद स्वीकार की है। उन्होंने जिले के कलेक्टर और एसपी से कहा भी है कि नियमानुसार जो चालान बनता है, वह काट लें। बुधवार को सिंहदेव प्रभारी मंत्री होने के नाते डीएमएफ कमेटी की बैठक लेने मुंगेली पहुंचे थे। सिहंदेव ने ‘नईदुनिया” को बताया कि विधानसभा चुनाव के घोषणापत्र के लिए जब वे मुंगेली का दौरा करने गए थे, तब उन्हें पार्टी के एक युवा कार्यकर्ता ने अपनी स्कूटर से शहर का भ्रमण कराया था।
उसी युवा कार्यकर्ता ने बैठक के बाद अपनी स्कूटर से कलेक्टोरेट से हेलीपेड तक छोड़ने की बात कही। सिंहदेव स्कूटर पर सवार हुए तो पार्टी के दूसरे नेता और कार्यकर्ता भी दोपहिया वाहनों से उनके साथ निकल पड़े। इस दौरान कई नेता तीन सवारी थी।
सिंहदेव जिस स्कूटर पर सवार थे, उसके चालक युवा कार्यकर्ता ने हेलमेट नहीं पहना था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और खबरों की सुर्खियां भी बना। तब, सिंहदेव ने मुंगेली और कलेक्टर से कहा कि वे चिंता न करें। अपनी ड्यूटी करें, जो चालान बनता है, वह काट लें।
मंत्री हो या कोई भी नियम का पालन करे
मंत्री, सांसद, विधायक या कोई भी हो, उसे नियमों का पालन करना चाहिए। कानून सभी के लिए होता है। प्रशासनिक अमले को भी चाहिए कि वह निष्पक्ष और नीडर हो अपनी कार्रवाई करे, तभी तो कानून लागू हो पाएगा। – टीएस सिंहदेव, पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close