August 8, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
गोदरेज और रेड क्रॉस के रक्तदान शिविर में 40 यूनिट रक्त एकत्रितउद्योग मंत्री श्री देवांगन ने रक्षाबंधन की दी शुभकामनाएंमंत्री नेताम ने केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री से की मुलाकातमुआवजे की मांग ले कर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे मलुहा के किसानदुर्ग में ED-CBI की बड़ी कार्रवाई, IPS पल्लव और सहेली ज्वेलर्स के ठिकानों पर छापाछत्तीसगढ़ में शिक्षा, नवाचार और कौशल विकास के नए युग की शुरुआतअमेरिकी टैरिफ बढ़ोतरी पर पीएम मोदी ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठकयूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले एसटी, एससी अभ्यर्थियों को मिलेगा एक लाख का प्रोत्साहन राशिराज्य स्तरीय रोजगार मेला रायपुर में सितंबर के प्रथम सप्ताह में होगा आयोजितरिजर्व बैंक के निर्देश पर बैंकिंग योजनाओं का लाभ दिलाने गांव-गांव लग रहे विशेष शिविर
छत्तीसगढ़नेशनल

मंत्री नेताम ने केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री से की मुलाकात

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

जनजातीय समुदाय के हित में किए जा रहे कार्यों के संबंध दी जानकारी

 

रायपुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। आदिम जाति विकास एवं किसान कल्याण मंत्री रामविचार नेताम ने शुक्रवार को दिल्ली प्रवास के दौरान केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जोएल ओरांव से उनके  शासकीय निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की। इस मौके पर मंत्री नेताम और केन्द्रीय मंत्री ओरांव के बीच छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित केन्द्र और राज्य प्रवर्तित योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा हुई।

मंत्री नेताम ने बताया कि मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों, गरीबों और मजदूरों सहित सभी वर्गों के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के जनजातीय समुदायों के साथ ही विशेष पिछड़ी जनजातीय समाज के विकास के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

मंत्री नेताम ने बताया कि पीएम जनमन योजना, धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान, नियद नेल्लानार योजना के तहत आदिवासी परिवारों और उनकी बसाहटों को शत-प्रतिशत संतृप्त किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब छत्तीसगढ़ मे नक्सलवाद की कमर टूटने लगी है, हमारी सरकार ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आव्हान पर मार्च 2026 तक पूर्ण रूप से नक्सल समस्या को खत्म करने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है।

मंत्री नेताम ने केन्द्रिय जनजातीय मामले के मंत्री ओरांव को बताया कि छत्तीसगढ़ में सभी वर्ग के लोग खुशहाल हैं। उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय कृषक उन्नति योजना, महतारी वंदन योजना सहित विभिन्न जनहितकारी योजनाओं के छत्तीसगढ़ में हो रहे  बेहतर क्रियान्वयन के संबंध में भी जानकारी दी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close