January 6, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
शैलचित्रों की दुर्लभ श्रृंखला का गढ़ रायगढ़केंद्रीय राज्यमंत्री साहू के प्रयास से मां कर्मा के नाम से डाक टिकट जारीनक्सली संगठन में सक्रिय 3 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पणनक्सलियों द्वारा बियर की बोतल में बनाये गये 2 आईईडी बरामदपत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या केस का मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर गिरफ्तारपीएम जनमन योजना से गरियाबंद को 4 नये छात्रावासों की सौगातटीबी मुक्त सूरजपुर के लिए गहन चिंतनशीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन कम्प्यूटर कौशल परीक्षा 11 एवं 12 जनवरी कोगांजा की खेती करने वाला आरोपी गिरफ्तारमुख्यमंत्री ने समाजसेविका पद्मश्री राजमोहिनी की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन
छत्तीसगढ़

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने खेला क्रिकेट

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )।  मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने क्रिकेट खेला। पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ, रायपुर में आयोजित वार्षिक खेल उत्सव 2024-25 के समापन समारोह में शामिल हुई। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा, 30 व 31 दिसंबर 2024 को आयोजित इस भव्य उत्सव में महिला क्रिकेट, बैडमिंटन, कबड्डी, रस्सी खींच, रस्सी कूद जैसी खेल प्रतियोगिताओं के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी को आनंदित किया।

वर्तमान पीठाधीश पूज्य संत डॉ. युधिष्ठिर लाल और गुरूमाता पूज्य दीपिका शदाणी के आशीर्वाद व मार्गदर्शन में यह आयोजन शदाणी युवा मण्डल, रायपुर द्वारा अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। खेल और संस्कृति के इस सुंदर संगम ने समाज को एकता और उत्साह का संदेश दिया। सभी विजेताओं, प्रतिभागियों एवं आयोजकों को इस अद्भुत आयोजन के लिए हार्दिक बधाई।

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close