मंत्री लखनलाल देवांगन का दौरा: RSS नगर महिला सम्मान उत्सव में होंगे शामिल
कोरबा : रविवार को छत्तीसगढ़ के वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन कोरबा में विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उनका दौरा विशेष रूप से नवरात्रि के पावन अवसर पर हुआ, जिसमें उन्होंने स्थानीय कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे है। इस दौरान आर.एस.एस. नगर कोरबा के पार्षद निवास के सामने गरबा मैदान में आयोजित गरबा डांडिया उत्सव में महिला सम्मान समारोह में शामिल होंगे, जहां शेड्यूल के मुताबिक मंत्री 6:30 बजे पहुंचेंगे।
गरबा उत्सव में मंत्री देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचेगे, जहाँ आज विशेष तौर पर महिलाओं एवं माता बहनों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। यहां महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जहां माता बहनों को उद्योग मंत्री माननीय लखन देवांगन जी के हाथों सम्मानित करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र व उपहार दिया जाएगा पंडित रविशंकर शुक्ला नगर गरबा डांडिया उत्सव समिति में भारी संख्या में लोग पहले से ही गरबा के पारंपरिक नृत्य में भाग लेंगे। पार्षद अब्दुल रहमान निवास के सामने स्थित गरबा मैदान पर महिलाओं, युवाओं और बच्चों ने पारंपरिक परिधानों में सजी-धजी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल नवरात्रि की पूजा-अर्चना को बढ़ावा देना था, बल्कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर को संजोना और अगली पीढ़ी को इसका महत्व समझाना भी है। आज के इस दौरे के अन्य कार्यक्रमों में वे शाम 4:15 बजे आर्यसमाज, कोरबा में चूनरी यात्रा कार्यक्रम में भाग लेंगे, 5:00 बजे गायत्री प्रज्ञापीठ, सी.एस.ई.बी. कॉलोनी, कोरबा पूर्व में पावन प्रज्ञा पुराण कथा में उपस्थिति दर्ज की, और 5:30 बजे एन.एफ़. सुपर ई तीन मंजिला, सी.एस.ई.बी. कॉलोनी में दुर्गा पूजा और 6:00 बजे दशहरा मैदान, एम.पी. नगर, कोरबा में दुर्गा पूजा में शिरकत करेंगे।