मंत्री जय सिंह अग्रवाल सिम्स पहुंचें और आग लगने की जानकारी ली।
बिलासपुर, 22 जनवरी 2019/राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास पंजीयन एवं स्टाॅम्प विभाग के मंत्री श्री जय सिंह अग्रवाल आज सिम्स पहुंचें और शार्टसर्किट से आग लगने की घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह
घटना किस कारण से घटी और जो भी कोताही बरती गई है उसकी जांच कराई जायेगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। ताकि इस घटना की पुनरावृत्ति न हो।
ज्ञात हो कि आज प्रातः 10.30 बजे सिम्स भवन के नीचे इलेक्ट्रीक पेनल कमरे में आग लग गई थी और इस आग का धुआं प्रथम तल पर स्थित शिशुरोग विभाग तक पहुंच गया था, जहां बच्चे भर्ती थे। इन बच्चों को तत्काल अन्यंत्र शिफ्ट करा दिया Aगया।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024