निलंबित एडीजी मुकेश गुप्ता से जुड़े एमजीएम ट्रस्ट ने एसीबी-ईओडब्ल्यू को भेजा विरोधपत्र
रायपुर। निलंबित एडीजी मुकेश गुप्ता से जुड़े हुए एमजीएम ट्रस्ट ने एसीबी-ईओडब्ल्यू को एक चि_ी भेजकर इस बात पर गहरी आपत्ति की है कि उसकी जानकारी के बिना उसकी जांच कैसे की जा रही है।
एक पत्र में इस ट्रस्ट ने लिखकर भेजा है कि उसे कुछ सूत्रों से पता लगा है कि उसकी जांच चल रही है। ट्रस्ट ने विरोध किया है कि न तो उसे सूचना दी गई है, और न ही उसका पक्ष लिया गया है, जो कि जांच के हिसाब से गलत रूख है।
दो दिन पहले ट्रस्ट का यह पत्र एसीबी-ईओडब्ल्यू को मिला है। इस बारे में जांच अधिकारियों का कहना है कि इसका कोई महत्व नहीं है क्योंकि जिस दिन ट्रस्ट से कुछ पूछना होगा उसी दिन पूछा जाएगा, फिलहाल तो बैंकों से इतनी जानकारियां मिली हैं, और मिलना बाकी हैं कि उन्हीं के विश्लेषण में बहुत समय लग रहा है। एक उच्चाधिकारी ने बताया कि एमजीएम के बनाए गए एक बड़े अस्पताल की इमारत के स्वीकृत नक्शों की फाईलें न तो नगर निगम में मिल रही हैं, और न ही किसी और ऑफिस में, उनकी भी तलाश की जा रही है।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024