#MeToo: बॉलीवुड के बाबू जी के ऊपर हम साथ साथ है के क्रू मेंबर ने लगाया आरोप
राइटर, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर विनीता नंंदा ने खुलासा किया था
मुंबई। जैसे ही मी टू कैम्पेन शुरू हुआ, रोजाना फिल्म इंडस्ट्री का एक अलग ही चेहरा सामने आ रहा है। राइटर, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर विनीता नंंदा ने खुलासा किया था कि सीरियल ‘तारा’ में काम करते हुए आलोक नाथ ने उनके साथ सेट पर और अन्य जगहों पर गलत हरकतें की थी। भले ही विनीता ने अपनी चिट्ठी में सीरियल के लीड एक्टर कहकर आरोप लगाए लेकिन सोशल मीडिया पर आलोक नाथ का नाम ही तेजी से चल रहा है। लेकिन अब आलोक नाथ पर ‘हम साथ साथ हैं’ की एक क्रू मेंबर ने आरोप लगाया है। फिल्म के क्रू में शामिल इस महिला के मुताबिक रात के समय की शूटिंग थी और जब वह कॉस्ट्यूम लेकर आलोक नाथ के पास पहुंची तो वह एक्टर उनके सामने ही कपड़े उतारने लगे। ये देखकर वह झिझकी और तुरंत ही कमरे से बाहर निकलने लगी तो उन्होंने उसका हाथ पकड़ लिया। उन्होंने जबरदस्ती की कोशिश की। वह किसी तरह आलोक नाथ से बचकर कमरे से भाग पाई थी।
वह यह बात सूरज बड़जात्या को बताना चाहती थी लेकिन वह रूक गई। उसे डर था कि इस मामले में कुछ नहीं होने वाला क्योंकि आलोक नाथ, बड़जात्या के करीबी थे। उसके मुताबिक, ‘ मुझे नहीं पता था कि वो मेरा भरोसा करेंगे या नहीं।’
महिला के मुताबिक इस घटना के बाद वह इस कदर डर गई कि उसने ग्लैमर की दुनिया से दूरी बना ली। वह कहती है, ‘मैं अब फिल्मों में सक्रिय नहीं हूं। उस घटना ने मेरा करियर ही बदल दिया।’
वह कहती हैं, ‘मुझे खुशी है कि सिन्टा उनके खिलाफ एक्शन ले रहा है। मैं विनीता के साहस को सलाम करती हूं। काश मैं ऐसा साहस दिखा पाती।’
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024