बालको में मैनुअल स्केवेंजिंग जारी: भारतीय सफाई कर्मचारी महासंघ ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

कोरबा, 8 जुलाई 2024 – भारतीय सफाई कर्मचारी महासंघ (रजि.) ने बालको क्षेत्र में मैनुअल स्केवेंजिंग जारी रहने की गंभीर शिकायत की है। महासंघ ने आरोप लगाया है कि बालको क्षेत्र के आवासीय परिसरों में सेप्टिक टैंक और सीवर लाइनों की सफाई बिना किसी सुरक्षा सामग्री के करवाई जा रही है, जोकि मैला प्रथा अधिनियम 2013 के तहत दंडनीय अपराध है।
महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सिकंदर उसरवर्षा ने कलेक्टर कोरबा को लिखित में जानकारी दी है कि प्रबंधक और ठेकेदार ए.के. सिन्हा द्वारा इस अवैध प्रथा को जारी रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस मामले में वर्ष 2018 से लगातार शिकायतें की जा रही हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

आज दिनांक 8 जुलाई 2024 को भी बिना सुरक्षा सामग्री के सफाई कर्मचारियों से काम कराया जा रहा है, जो उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है। महासंघ ने कलेक्टर से इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने और दोषी ठेकेदार ए.के. सिन्हा के खिलाफ कड़ी सजा सुनिश्चित करने की मांग की है।

इस मामले ने प्रशासनिक उदासीनता और बालको क्षेत्र में सफाई कर्मचारियों की दुर्दशा पर सवाल उठाए हैं। भारतीय सफाई कर्मचारी महासंघ का कहना है कि यदि इस मामले में जल्द ही उचित कदम नहीं उठाए गए, तो वे उग्र प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।