August 6, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
लाखेनगर मैदान में गणेश मूर्तियों की दुकानें लगाने के निर्देशकोरबा जेल से फरार दो बंदी रायगढ़ में गिरफ्तारमंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने चित्रकोट जलप्रपात के अद्भुत सौंदर्य का लिया आनंदस्कूल जा रही छात्रा के साथ रेप, परिचित युवक गिरफ्तारडिप्टी रेंजर को मालवाहक ने रौंदा, मौतकलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएंसरकार की 100 यूनिट तक ‘हाफ बिजली बिल योजना’ पर भड़के दीपक बैज, कहा- जनता के साथ लूटकांवड़ पर सिस्टम: उफनती नदी बनी बाधा, ग्रामीणों ने कांवड़ से गर्भवती को एंबुलेंस तक पहुंचायास्वास्थ मंत्री जायसवाल ने कोण्डागांव व फरसगांव में चिकित्सालयों का किया निरीक्षणकन्या छात्रावासों व कन्या आवासीय विद्यालयों में डीएमएफ से महिला होमगार्ड की होगी नियुक्ति
छत्तीसगढ़

स्ट्रिंग आर्ट कर लुभना ठाकुर ने गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। गणतंत्र दिवस के रंग में पूरा देश डूबा रहा. वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अंबुजा मॉल में लाइव स्ट्रिंग आर्ट लुभना ठाकुर द्वारा किया गया. स्ट्रिंग आर्ट में उन्होंने भारत का नक्शा और उसमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस की चित्र बनाई। उनकी इस प्रस्तुति को देखते हुए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज किया गया। जो लुभना के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. लुभना ठाकुर ने बताया कि उन्होंने करीब ढाई घंटे में मेहनत कर अपनी इस प्रतिभा को दिखाया। जो अब गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है.

गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स की प्रतिनिधि सोनल शर्मा ने बताया, 26 जनवरी के मौके पर लुभना ठाकुर के द्वारा अंबुजा मॉल में स्ट्रिंग आर्ट किया गया जो 48 इंच बाई 52 इंच है. जिसमें हमारे भारत के नक्शे को बनाया गया और बीच में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के फोटो उपकार किया गया. जिसे गोल्डन ऑफ वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है.

लुभना ठाकुर ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर मुझे यह कला दिखाने का मौका मिला। उन्होंने बताया कि यह स्ट्रिंग आर्ट है. जिसे कील और धागे की मदद से बनाते हैं. जिसमें कई प्रकार के डिजाइन बनाए जा सकते हैं. लुभना ने तय किया कि भारत का नक्शा बनाया जाए, वही 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस जी को डेडिकेट किया गया तो नक्शे के बीच में उन्हें भी जगह देने का ख्याल आया और उसे उन्होंने डिजाइन के रूप में प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज होने से बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है.

लुभना ठाकुर ने अपने आर्ट को लेकर कहा कि अंबुजा मॉल में मुझे बहुत ही अच्छे तरीके से सपोर्ट दिया गया. यहां की जनता ने उन्होंने कहा कि अभी यह तो शुरुआत है आगे और बहुत कुछ प्रस्तुत कर देश और प्रदेश का नाम रोशन करना है. उन्होंने बताया कि यह आर्ट मैंने अपने घर में खुद से सीखा है और करीब 4 साल से डिजाइन प्रस्तुत कर रही हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close