करंट लगने से लाइनमैन की मौत बिजली लाइन ठीक करते समय हादसा

कोरबा(ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में शनिवार को करंट की चपेट में आने से लाइनमैन की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ, जब वह खंभे पर चढ़कर काम कर रहा था। परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर करीब 3 घंटे तक चक्काजाम कर किया। यह घटना कुसमुंडा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, लाइनमैन सतीश अग्रवाल गेवरा बस्ती धरमपुर में महिपाल कौशिक के घर नई तार बदलने गया था। वह सीढ़ी लगाकर खंभे पर चढ़े हुआ था। तभी वह करंट की चपेट में आ गया और उसकी जान चली गई। घटना की सूचना मिलते ही कुसमुंडा पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। थाना प्रभारी युवराज तिवारी तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने 70 हजार रुपए की सहायता राशि दी, जिसके बाद चक्का जाम समाप्त हुआ।
साथी ठेका कर्मी लखन निर्मल ने बताया कि वह चप्पल पहनकर काम कर रहा था, इसलिए सतीश को खंभे पर चढ़ना पड़ा। सीएसईबी ने सतीश को अपना कर्मचारी मानने से इनकार कर दिया है। लाइन के अधिकारी प्राइवेट तौर पर ठेका कर्मियों से काम करवाते हैं, लेकिन उन्हें सुरक्षा उपकरण नहीं दिए जाते।