September 1, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
खेत की बाड़ी में थैले में मिला नवजात, चींटियों और कीड़ों ने काटा…ग्रामीणों में मचा हड़कंपपति की मौत के दूसरे दिन पत्नी ने भी दम तोड़ दियाबस्तर दौरे पर सीएम साय: हवाई सर्वे के बाद राहत कार्यों की करेंगे समीक्षा…पुजारी की हत्या का राजफाश एक नाबालिग समेत 5 आरोपी गिरफ्तार, वजह जानकर रह जाएंगे दंगआज छत्तीसगढ़ के कई जिलों में होगी जमकर बारिश, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्टश्रम मंत्री श्रम विभाग की समीक्षा बैठक लेगेंपशु चिकित्सा शिविर में मवेशियों को लम्फी बीमारी से बचाव हेतु टीकाकरणलागोस इंटरनेशनल क्लासिक्स में आकर्शी कश्यप ने जीता रजत पदक, एनटीपीसी कोरबा का मिला समर्थनहिमालय अभियान पर निकली जशपुर की युवा टीम…हार्ट अटैक मरीजों को अब चिंता नहीं : कोरबा के एमजीएम हॉस्पिटल में थ्रॉम्बोलिसिस से बच रही जानें, 24 घंटे उपलब्ध आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएँ
छत्तीसगढ़

गरियाबंद में मिली तेंदुए की लाश

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

गरियाबंद, 1 मार्च। गरियाबंद जिले में सोमवार की शाम एक तेंदुए का शव मिला। मामला गरियाबंद से 4 किमी दूर भिलाई गांव का है। इस पर ग्रामीणों की पहली नजर पड़ी तो उन्हें लगा कि तेंदुआ सुस्ता रहा है, सभी सहम गए थे, लेकिन जब काफी देर तक शरीर में कोई हरकत नहीं दिखी तो लगा कि उसकी मौत हो गई।

मृत तेंदुआ का पीएम के बाद वन विभाग के आला अधिकारियों एवं डॉक्टरों की उपस्थिति में जलाया गया। डॉक्टरों ने बताया लिवर खराब होने से स्वभाविक मृत्यु हुई है।

जानकारी के अनुसार मुख्यालय के नजदीकी ग्राम पंचायत पथरामोहन्दा आश्रित गाँव भिलाई के गौरसा खार में शाम लगभग 5 बजे मृत तेंदुआ ग्रामीणों द्वारा देखे जाने उपरान्त वन विभाग को सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंच मृत तेन्दुआ को कब्जे में लेकर गरियाबंद वन डिपो लाया गया, मंगलवार को नर्सरी गरियाबंद में वन मण्डलाधिकारी मंयक अग्रवाल, उप वन मण्डलाधिकारी मनोज चंद्राकर, वन परिक्षेत्र अधिकारी, डिप्टी, वन रक्षक एवं पशु चिकित्सक की उपस्तिथि में जलाया गया।
पशु चिकित्सक डॉ तमेश कवर ने बताया कि मंगलवार को सुबह लगभग सात बजे तीन डॉक्टरों की टीम, जिसमें डॉ प्रवीण राज, डॉ देवेश जोशी, डॉ तमेश कवर द्वारा पीएम नर्सरी गरियाबंद में किया गया।

डॉ कवर ने बताया कि उक्त तेन्दुआ का लिवर खराब होने के कारण स्वाभाविक मौत हुआ। वहीं तेन्दुआ के शरीर पर दांत नाखून मूछें सही सलामत मौजूद था। पीएम के बाद नर्सरी में ही वन विभाग व डॉक्टरों की मौजूदगी में जलाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close