September 9, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
हैकर ने दुर्ग यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर PM मोदी को गाली लिखी पोस्टर लगाया, हड़कंपआयुष्मान भारत योजना से मिला नया जीवन – 46 वर्षीय मजदूर कैंसर से पूरी तरह स्वस्थकलेक्टर ने कुपोषित बच्ची हिमांशी व तेजस्वी को गोद लेकर उनकी समुचित देखभाल करने की ली जिम्मेदारीछिचपानी के जंगल में सारंगढ़ आबकारी टीम ने ढाई लाख के अवैध शराब और लाहन किया जप्तमुख्यमंत्री 9 सितंबर को अटल उत्कृष्ठ शिक्षा योजना का करेंगे शुभारंभएमपी के बाद अब गोवा ने भी बढ़ाया मदद को हाथ, सीएम साय ने जताया आभारकांग्रेस मुख्यालय पहुंची ED की टीम, महामंत्री को सौंपा चालानरिश्वत और वसूली कांड में पूरे थाना स्टाफ पर गाज, 4 आरक्षक निलंबितवन मंत्री कश्यप के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, फरसागुड़ा कार्यालय में तोड़फोड़आरटीओ चालान भुगतान के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट का ही उपयोग करें
छत्तीसगढ़

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने भाठापारा तरेंगा, धान खरीदी केंद्र का किया निरीक्षण।

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत ने प्रदेश भाजपा सरकार द्वारा धान खरीदी से हो रही किसानो को समस्या एवं नुकसान का जायजा लेने नवीन धान खरीदी केंद्र मर्राकोना, तरेंगा सोसायटी जिला बलौदाबाजार भाटापारा में निरीक्षण किया।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने कहा कि, किसानों को केवल समर्थन मूल्य की दर से ही भुगतान किया जा रहा है मोदी के गारंटी के अनुरूप 3100 रू. प्रति क्विंटल की दर से  एकमुश्त भुगतान नहीं किया जा रहा है अंतर की राशि की भुगतान कब तक किया जायेगा यह भी किसानों  को  नहीं बताया जा रहा है।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने कहा कि, धान खरीदी केन्द्रों पर मात्रा एक इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन होने के कारण किसानों को बहुत दिनो बाद की टोकन दिया जा रहा था जिसे लेकर किसानों में बहुत असंतोष है, यदि धान का उठाव कस्टम मिलर्स या और विपणन संघ द्वारा शीघ्र नहीं किया गया तो खरीदी केंद्र में स्थानाभाव के कारण खरीदी बंद होने की स्थिति आ सकती है।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने कहा कि, सर्वाधिक गंभीर अनियमितता यह पायी गयी की केंद्र में जो नए बारदाने उपलब्ध थे, उनमें से अनेक बारदाने का वजन करवाने पर पाया गया की कोई भी नया बारदाना 480 ग्राम  से अधिक वजन का नहीं पाया गया। भारत सरकार द्वारा निर्धारित स्पेसिफिकेशन  के अनुसार नए बारदाने का औसत वजन 580 ग्राम प्रति बारदाना होना चाहिए इसमें 8 प्रतिशत अधिक तथा 6 प्रतिशत कम वजन तक का विचलन मान्य है परन्तु 480 ग्राम वजन का आशय है की वजन में  कमी 17 प्रतिशत है वजन 6 प्रतिशत से अधिक कम होने पर बारदाना अमानक के श्रेणी में आता है और अमानक बारदाना का उपयोग धान भरने के लिए नहीं किया जाना चाहिए। बारदानों पर निर्माता कंपनी बतौर  गौरी शंकर जूट मिल का नाम पाया गया यह कंपनी पश्चिम बंगाल की है इस कंपनी के बारदाने अमानक होने के बावजूद छ.ग. राज्य सहकारी विपणन संघ द्वारा धान खरीदी केन्द्रो को आपूर्ति करना भारत सरकार के निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन है बारदानों का वजन कम होने के कारण किसानों से प्रत्येक बारदाना में 100 ग्राम धान अधिक लिया जाना पाया गया, खरीदी केंद्र पर उपस्थित प्रभारी प्रबंधक के द्वारा अमानक बारदाना के उपयोग के सम्बन्ध में कोई भी स्पष्टीकरण नहीं दिया जा सका।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने कहा कि, समूचे प्रदेश में गौरी शंकर जुट मिल्स के द्वारा आपूर्ति किये गये बारदानों के गुणवत्ता की जाँच कराई जानी चाहिए, और इस जूट मिल के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए सक्षम अधिकारियां को अभ्यावेदन शिकायत तत्काल भेजा जाना चाहिए, साथ ही अमानक बारदानों का धान या चावल के लिए उपयोग करना सख्ती पूर्वक बंद किया जाना चाहिए।

इस दौरान भाटापारा विधायक इंद्र कुमार साव , सुनील महेश्वरी , हितेंद्र ठाकुर, सुशील शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close