स्व. उषा देवी भंडारी रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियगिता का खिताब तारिक शारिक इलेवन भोपाल के नाम
भोपाल।स्व.उषा देवी भंडारी जी की स्मृति में आयोजित रात्रि अखिल भारतीय कालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता सरकंडा स्थित खेल परिसर मैदान में चल रही है आज आयोजन के पन्द्रहनवें दिन प्रतियोगिता का फाइनल मैच कुंबली इलेवन पाटन और तारिक शारिक इलेवन भोपाल के मध्य खेला गया।आज के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि उपमुखमंत्री अरुण साव रहे।वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष एवं तखतपुर विधायक धरमजीत सिंह एवं बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने की।विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत,भाजपा जिला कोषाध्यक्ष गुलशन ऋषि,वरिष्ठ भाजपा नेता संजय रजक,रियल्टी इंफ्रा के डायरेक्टर अनूप चड्ढा,एवं वरिष्ठ चिकित्सक आर.एल.भांजा शामिल हुए।सभी अतिथियों के आगमन पर आयोजन समिति द्वारा जोरदार आतिशी स्वागत किया गया।सभी अतिथियों ने दीप प्रज्ववलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।सभी अतिथियों ने दोनों ही टीमो के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टास कराकर मैच प्रारम्भ कराया उद्घाटन सत्र में हुई जोरदार आतिश बाज़ी ने सभी दर्शकों और खिलाड़ियों का मनमोह लिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे धरमजीत सिंह ने आयोजन समिति को सफल आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि आप लोगो ने इस स्तर का आयोजन कर खेल के आनन्द को एक नया आयाम दिया है बिलासपुर में आयोजित इस प्रकार का प्रदेश स्तरीय आयोजन बड़ा ही गौरव पूर्ण है।
बेलतरा के युवा विधायक सुशांत शुक्ला ने आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा की हमारे लिए गर्व का विषय है की इतना बड़ा आयोजन हमारे क्षेत्र में होता है यह प्रतियोगिता का 12वां वर्ष है अगले वर्ष जब यह प्रतियोगिता अपने 13वें वर्ष में प्रवेश करेगी तो यह जिला खेल परिसर आप सभी को और भी सुंदर और सुसज्जित मिलेगा जिसके लिए हमने प्रयास करके लगभग 3 करोड़ रुपए की लागत से फ्लड लाइट एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं के कार्य स्वीकृत किए हैं।आगे भी आयोजन समिति का सहयोग हम करते रहेंगे।
आज के फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि अरुण साव ने कहा की अपनी मां की स्मृति में इस प्रकार का आयोजन करवाना जिसमे देश भर खेल प्रतिभाएं सामने आती है वास्तव में प्रेरणादायी है इस शानदार आयोजन के लिए मैं मुख्य आयोजक निक्कू भंडारी और उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं।यह प्रतियोगिता पूरे भारत की तीसरी सबसे बड़ी प्रतियोगिता है मेरी शुभकामनाएं है की आने वाले वर्षों में यह देश की सबसे बड़ी टेनिस बाल प्रतियोगिता बनें।मैं विगत कई वर्षों से इस आयोजन में आ रहा हूं और लगातार इस आयोजन ने अपनी भव्यता को एक नया आयाम दिया है जिसके लिए पूरी आयोजन समिति बधाई की पात्र है।
आज के इस फाइनल मुकाबले में कुंबली इलेवन पाटन और तारिक शारिक इलेवन भोपाल के बीच भिड़ंत हुई।कुंबली इलेवन पाटन की टीम ने टॉस जीतकर पर बल्लेबाजी का निर्णय लिया।पहले बल्लेबाजी करने उतरी कुंबली इलेवन की टीम 12 वें ओवर में 60 रन बनाकर आल आऊट हो गई।इनके ओर से बल्लेबाज लीलेश ने सर्वाधिक 18बनाए।तारिक शारिक इलेवन भोपाल की ओर से गेंदबाज इरफान ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए।
दूसरी पारी में 61 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तारिक शारिक इलेवन भोपाल की टीम ने 8 वें ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 61 रन बनाकर मैच जीत लिया।तारिक शारिक इलेवन भोपाल की ओर से सलामी बल्लेबाज करीम लाला एवं के डी ने क्रमशः 25 एवं 23 रन बनाए। कुंबली इलेवन की ओर से गेंदबाज गोल्डी ने 2 विकेट हासिल किए।तारिक शारिक इलेवन भोपाल के खिलाड़ी इरफान को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
अतिथियों द्वारा विजयी टीम तारिक शारिक इलेवन भोपाल को प्रथम पुरस्कार स्व. उषा देवी भंडारी जी की स्मृति में ईशान भंडारी की ओर से पांच लाख रुपए की राशि एवं आकर्षक ट्रॉफी प्रदान किया गया।वहीं द्वितीय स्थान पर रही कुंबली इलेवन की टीम को दो लाख रुपये की राशि और ट्रॉफी प्रदान किया।
मैन ऑफ द सीरीज कुंबली इलेवन जित्तू साहू रहे।
आयोजन समिति के प्रमुख ईशान भंडारी ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही अपने आभार भाषण में श्री भंडारी ने आयोजन को सफल बनाने में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सहयोग करने वाले सभी लोगो को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से ही यह आयोजन प्रत्येक वर्ष सफलता के नए आयाम गढ़ते जा रहा है और वादा करता हूं आने वाला वर्ष इससे भी बेहतर होगा।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024