August 1, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
पीएम मोदी कल करेंगे पीएम किसान सम्मान निधि के 20वीं किश्त का अंतरणपीएम मोदी से मिले सीएम साय, ‘अमृत रजत महोत्सव’ में शामिल होने का दिया न्यौता30 किलो गांजा के साथ चार तस्कर गिरफ्तारशिकारियों के जाल में फंसकर नर हाथी की मौत…शिक्षक की धारदार हथियार से हत्याकेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले CM साय‘राधे-राधे’ कहने पर नर्सरी की छात्रा को पीटा, मुंह पर टेप चिपकाया, प्रिंसिपल गिरफ्तारकिश्त नहीं दी तो पत्नी को बना लिया बंधक! झांसी में लोन वसूली का शर्मनाक मामला…मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने कारली पहुंचकर सुरक्षा बल के जवानों को राखी बांधकर शुभकामनाएं दींकैबिनेट मंत्री के मुख्य आतिथ्य में संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
छत्तीसगढ़शिक्षा

स्कूलों में बढ़ाई गई एडमिशन की अंतिम तारीख, CGBSE ने जारी किया आदेश

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

19.08.22| स्कूलों में प्रवेश की अंतिम तारीख को लेकर अब एक राहत भरी खबर सामने आई है। पालकों की चिंता में अब माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कुछ समय के लिए राहत दे दी है। बता दें की कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक स्कूलों में प्रवेश लेने के संबंधित आदेश विभाग (CGBSE)के द्वारा जारी किया गया है.

दरअसल पहले प्रवेश लेने को तारीख 16 अगस्त तक थी जिसे अब बढ़ा कर 31 अगस्त (CGBSE Class 9 to 12 Registrations 2023) तक कर दिया गया है। आदेश के अनुसार अब स्कूलों में 31 अगस्त तक प्रवेश लिया जा सकता है.

सीजीबीएसई क्लास नौंवी से बारहवीं के लिए फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी cgbse.nic.in पर.
यहां होमपेज पर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें.
अब फॉर्म डाउनलोड कर लें और एप्लीकेशन में पूछे गए सभी डिटेल्स सही-सही भरें.
अगले स्टेप में एप्लीकेशन फॉर्म के साथ सिग्नेचर्स की स्कैन्ड कॉपीज, फोटोग्राफ्स और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स अटैच करें.
इसके बाद छत्तीसगढ़ बोर्ड का एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close