बीजापुर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता: जनताना सरकार का उपाध्यक्ष गिरफ्तार

बीजापुर (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। बीजापुर जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। डल्ला आरपीसी जनताना सरकार का उपाध्यक्ष मोड़ियम सुक्कू को संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से टिफिन बम, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर सहित कई विस्फोटक सामग्रियां बरामद की गई हैं।
सर्चिंग अभियान में गिरफ्तारी
यह कार्रवाई थाना बासागुड़ा पुलिस और कोबरा 210 बटालियन के जवानों द्वारा कुम्हारपारा और धरमापुर के बीच जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान की गई। 35 वर्षीय मोड़ियम सुक्कू लंबे समय से नक्सली गतिविधियों में सक्रिय था और उसके खिलाफ स्थायी वारंट भी लंबित था।
विस्फोटक सामग्री बरामद
तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों ने सुक्कू के पास से 1 टिफिन बम, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर, इलेक्ट्रिक वायर, बैटरी पावर स्रोत, खुदाई के औजार बरामद किए हैं। माना जा रहा है कि ये सामग्री आईईडी ब्लास्ट की तैयारी में इस्तेमाल होने वाली थी।
सीआरपीएफ की टीम ने बरामद किया 10 किलो वजनी आईईडी
इसी अभियान के तहत सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन की ई और एफ कंपनियों ने लखपाल क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान 10 किलोग्राम वजनी आईईडी बरामद किया। बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड (BDS) ने इस आईईडी को निष्क्रिय कर दिया।
सुरक्षाबलों की रणनीतिक बढ़त
अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई माओवादियों की कमर तोड़ने और जंगल क्षेत्रों में उनकी गतिविधियों पर नकेल कसने की दिशा में अहम कदम है। सघन तलाशी अभियान आगे भी जारी रहेगा।
