March 31, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
टैंकर-बाईक की आमने-सामने टक्कर में बाईक सवार 3 युवकों की हुई मौतउपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने हिंदू नववर्ष पर की महाआरती, भव्य झांकी और राम दरबार के दर्शन किएछत्तीसगढ़ में बदल रहा है बस्तर – भय से भरोसे की ओर: सीएम सायभूविस्थापितों का 1 अप्रैल को एसईसीएल मुख्यालय का घेरावमुख्यमंत्री ने ईद-उल-फितर की दी मुबारकबादकोरबा में चैत्र नवरात्र की धूम, कुसमुंडा के विकास नगर में भव्य पंडाल का आकर्षणमुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने म्यांमार और थाईलैंड में आए भूकंप पर जताया गहरा शोकमुख्यमंत्री श्री साय ने नव संवत्सर, चैत्र नवरात्रि और गुड़ी पड़वा की दी शुभकामनाएंउद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने प्रदेशवासियों को नव संवत्सर, चैत्र नवरात्रि, गुड़ी पड़वा और चेट्रीचंड्र की दी शुभकामनाएंबालको ने बड़ा खाना कार्यक्रम में सुरक्षा कर्मचारियों को किया सम्मानित
छत्तीसगढ़

लखपति दीदी सम्मेलन सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम हुआ संपन्न

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

दंतेवाड़ा (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत लखपति दीदी सम्मेलन सह उन्मुखीकरण का कार्यक्रम विकासखंड गीदम स्थित ऑडिटोरियम हाल में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयंत नाहटा के मार्गदर्शन तथा पद्मश्री फूलबासन बाई यादव दीदी के आतिथ्य में हुआ।

जिसमें पद्मश्री फूलबासन दीदी ने 600 से अधिक महिला स्व सहायता समूहों की दीदियों को समूह के सुगमता से संचालन, उसके 11 सूत्रों का पालन, लिंग भेद, महिला सशक्तिकरण, महिलाओं के उत्थान और विभिन्न आजीविका गतिविधियों में सामग्रियों के पैकेजिंग एवं उसके मार्केटिंग उसके रख रखाव इत्यादि के ऊपर विस्तृत जानकारी प्रदान की साथ ही स्वयं के वर्तमान स्थिति में पहुंचने के प्रेरणादायक अपने जीवनी को भी साझा किया। उक्त कार्यक्रम में जिला दंतेवाड़ा की बिहान टीम के सभी स्टाफ उपस्थित रहे।

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close