September 6, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन पहुँचे पुलिस लाइन कॉलोनी – तीन मासूमों को दी श्रद्धांजलि, शोकसंतप्त परिवारों से मिलकर साझा किया दुखकोरबा का काला शुक्रवार : तीन मासूमों की जल समाधि, पुलिस परिवार पर टूटा ग़म का पहाड़ – सत्ता का चेहरा गायब ! तालाब की लहरों ने बुझा दिए चिराग, माताओं की सिसकियों में डूबा पूरा पुलिस महकमा – इंसानियत पर खड़े हुए सवालरायगढ़ मेरा परिवार, मैं अपने परिवार से मिलने आया हूँ : मुख्यमंत्री सायविधानसभा अध्यक्ष मेडिकल कालेज में सीटी स्कैन मशीन का करेंगे लोकार्पणड्रग्स पार्टी कराती थी नव्या मलिक और विधि अग्रवाल, 4 बड़े शहरों का नाम बतायामुस्लिम समाज ने ईद मिलादुन्नबी का पर्व धूमधाम से मनाया, युवा मसीह समाज ने पिलाया शरबतBIG BREAKING : कोरबा में बड़ा हादसा, तालाब में डूबने से पुलिस कॉलोनी के तीन बच्चों की मौतधमतरी जिले में सौर सुजला योजना-किसानों की खुशहाली का नया सूरजपर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने मंत्रालय में कामकाज संभालाबाढ़ प्रभावित मांदर में सहकारी बैंक की खास पहल
छत्तीसगढ़

कुलदीप-श्रीचंद नहीं लड़ेंगे पार्षद चुनाव, विकास ने कहा-पार्टी तय करेगी कौन बनेगा महापौर

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। महापौर चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से कराने की सरकार तैयारी के बाद कांग्रेस और भाजपा के कई बड़े नेता दौड़ से खुद को बाहर कर लिया है। रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा और पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने साफ तौर पर कहा कि वे पार्षद का चुनाव नहीं लड़ेंगे। जबकि रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि पार्टी चाहेगी तो चुनाव लड़ेंगे।
बताया गया कि महापौर के सीधे चुनाव के चलते रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा और पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने अपनी दावेदारी ठोकी थी लेकिन बदली परिस्थितियों में कुलदीप ने पार्षद का चुनाव नहीं लडऩे का फैसला लिया है। कुलदीप ने कहा कि वे दो बार विधायक रह चुके हैं। ऐसे में उनके पार्षद चुनाव लडऩे का कोई औचित्य नहीं है। यदि महापौर का चुनाव सीधे होता, तो वे जरूर चुनाव लड़ते।
पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि यदि महापौर का सीधे चुनाव होता तो वे चुनाव लडऩे की इच्छा जाहिर कर चुके थे, लेकिन वे पार्षद का चुनाव नहीं लड़ेंगे। वे आम कार्यकर्ता का हक नहीं मारना चाहते हैं। दूसरी तरफ, आरडीए के पूर्व अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने कहा कि यदि पार्टी चाहेगी, तो वे पार्षद का भी चुनाव लड़ सकते हैं। इसी तरह कांग्रेस के प्रमुख पार्षद एजाज ढेबर सहित कई वरिष्ठ पार्षद फिर से चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। महापौर प्रमोद दुबे के भी पार्षद चुनाव लडऩे की अटकलें लगाई जा रही है, लेकिन उन्होंने अब तक अपना रुख साफ नहीं किया है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता सुभाष तिवारी, प्रफुल्ल विश्वकर्मा सहित कई और नेता पार्षद का चुनाव लडऩा चाहते हैं। पूर्व पार्षद आनंद कुकरेजा भी महापौर बनने के लिए पार्षद का चुनाव लड़ सकते हैं। उल्लेखनीय है कि दिवंगत विधायक तरुण चटर्जी वर्ष 94 में विधायक रहते पार्षद का चुनाव लड़े थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

Related Articles

Check Also
Close