November 7, 2024 |

NEWS FLASH

Latest News
शहीद वीरनारायण सिंह स्मृति सम्मान से बुटलूराम माथरा और दाऊ मंदराजी सम्मान से पंडीराम मंडावी सम्मानितअबूझमाड़ के बच्चों के मलखंभ का अद्भुत प्रदर्शन देख इतने गदगद हुए उपराष्ट्रपति कि मंच पर वापस चढ़कर बच्चे को उठा लिया गोद मेंछत्तीसगढ़ देश के लिए एक मिसाल, यहां विकास के नये कीर्तिमान बन रहे : जगदीप धनखड़नक्सल प्रभावित होने पर आधे किराए पर कर सकेंगे बस यात्रा, परिवहन विभाग की नई सुविधा,अधिक किराया वसूलने की शिकायत पर जाँच के बाद लगभग साढ़े चार लाख रुपये का जुर्मानाआईएएस संजीव झा की कथा – भाग 4: करोड़ों का खर्च, स्मार्ट आंगनबाड़ी का दावा और पोषण में बढ़ोतरी का सपना – मगर हकीकत कुछ और!ड्यूटी से गायब पशु चिकित्सा विभाग के अफसर और कर्मचारी को नोटिसतलवार लहराकर गांव में दहशत फैलाने वाला युवक गिरफ्तारथ्रेसर मशीन में पिस गया युवक, मौतडॉ. रमन सिंह ने शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित विभागीय स्टॉल एवं प्रदर्शनी का किया अवलोकनकांग्रेस पार्षद ने की हत्या : लोहे की रॉड से पीट-पीटकर युवक को उतारा मौत के घाट
छत्तीसगढ़

KORBA:प्रभारी DEO अधिकार से बाहर काम कर रहे

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

कोरबा। जिले के प्रभारी डीईओ (मूल पद प्राचार्य) पर पद का दुरुपयोग करने का गंभीर आराेप लगा है और उचित जांच कराकर कार्रवाई की मांग की गई है।

प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी तामेश्वर प्रसाद उपाध्याय अपने पद का दुरुपयोग कर और शासन को नुकसान पहुँचाते हुए काम कर रहे हैं। डीईओ द्वारा अगस्त 2023 में सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक के आह्वान पर सहायक शिक्षक, हेड मास्टर द्वारा हड़ताल अवधि में किये गए शिक्षकों का वेतन जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश क्रमांक- 3070/ स्था.- 02/ 2024- 25 कोरबा, दिनांक- 07/08/2024 द्वारा अपने अधिकार क्षेत्र में न होते हुए भी अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर भुगतान हेतु राज्य सरकार स्तर के अधिकार का उपयोग करते हुए व्यापक स्तर पर वित्तीय हानि पहुँचाई गई। यह कि विभाग में कार्यरत विश्वसनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ कि लिपिकों के पदोन्नत पर बिना काउंसलिंग नियम विरुद्ध (माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ के आदेश नियमानुसार कार्यवाही करें) को दरकिनार करते हुए सामूहिक पदस्थापना पत्र जारी न करते हुए सिंगल (प्रति व्यक्ति) आदेश पत्र जारी किया जा रहा है। मनचाहे स्थान देने हेतु जिसके एवज में अपनी स्थापना के माध्यम से वसूली की जा रही है। जांच होने पर व्यापक रूप में किये गए अनैतिक कार्यों का खुलासा होगा।

0 बीईओ रहते किया आर्थिक गबन

विकासखण्ड कटघोरा में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी रहते हुए मध्याहन भोजन में कई स्कूलों की दर्ज संख्या बढ़ाकर समूहों के साथ मिलकर शासन को आर्थिक क्षति पहुँचाते हुए करोड़ो रुपयों का आर्थिक गबन किया गया है। जिसकी जांच किया जाना उचित होगा। जांच उपरांत व्यापक स्तर पर किये गए गबन का खुलासा होगा। यह कि दिलेश कुमार खाण्डे सहायक शिक्षक (एल.बी.) प्रा. शा. दमखांचा, विखं. करतला को उनके प्रकरण माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ में लंबित होते हुए बिना डी.पी.सी. व बिना काउंसलिंग के लेन- देन कर पदोन्नति दे दी गई, जो अनुचित है। जिसकी जांच किया जाना उचित होगा। विनय कुमार शुक्ला जिसकी पदोन्नत 14/10/2024 को हुई एवं निरस्त के बाद काउंसलिंग के माध्यम से पदांकन किया गया। पदांकन के पश्चात भी विनय शुक्ला के द्वारा समय पर कार्यभार ग्रहण नही किया गया। कार्यभार ग्रहण नही करने एवं पदोन्नत निरस्त होने के बाद भी उन्हें पदोन्नत कर पदांकन दे दिया गया। प्रधान पाठक पदोन्नत में उच्च न्यायालय के आड़ में बिना किसी निर्देश के लेन- देन कर पदोन्नत स्थान में संशोधन कर शिक्षकों को मनचाहा स्थान दिया गया है।

0 प्रत्याशा की आड़ में मनमानी

यहां तक कि जहां प्रधान पाठक का पद रिक्त ही नही है, प्रत्याशा में स्थान बदला गया है। राजकुमारी साहू की पदोन्नति प्राथमिक शाला झिनपुरी प्रधान पाठक के पद पर हुई थी। कार्यभार ग्रहण करने के लिए 10 दिवस का समय दिया गया था। इस अवधि में श्रीमती साहू द्वारा कार्यभार ग्रहण नही किया गया, इस तरह इनकी पदोन्नति स्वतः ही निरस्त हो गई। किन्तु जिला शिक्षा अधिकारी तामेश्वर प्रसाद उपाध्याय के द्वारा उच्च न्यायालय का आदेश होने की बात कहते हुए श्रीमती साहू को प्राथमिक शाला बम्हनीखुर्द विकासखण्ड पाली में संशोधन के नाम पर स्थानांतरित कर दिया गया है। नरेन्द्र कुमार चंद्रा की पदोन्नति उपरांत पदस्थापना भदरापारा पोड़ी उपरोड़ा को संशोधित कर शलवाडेरा विकासखण्ड करतला कर दिया गया है। श्रीमती तृप्ति चंद्रवंशी विकासखण्ड कटघोरा पदस्थापना प्राथमिक शाला विजयपुर को संशोधन कर प्राथमिक शाला चेंपा विकासखण्ड पाली कर दिया गया है। इसी तरह लगभग 15 से 20 शिक्षकों का स्थानान्तरण अपने अधिकार कार्यक्षेत्र से बाहर जाकर नियम विरुद्ध तरीके से कार्य करते हुए राज्य सरकार स्तर के स्थानांतरण आदेश की शक्तियों का स्वयं उपयोग किया गया है। जांच होने पर व्यापक स्तर पर हुए नियम विरुद्ध अनैतिक कार्यों का खुलासा होगा।

0 ऑपरेटर हैं बहुत मेहरबान

बृजेन्द्र कुमार वानी कम्प्यूटर आपरेटर, कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पोड़ी उपरोड़ा जो कि अनियमितता/गबन के आरोप में शासन द्वारा निलंबित किया गया है। निलंबन पश्चात संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर में संलग्न किया गया है। जहां वानी को आज पर्यन्त तक निलंबन पश्चात बहाल नही किया गया है। निलंबन अवधि में भी कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा द्वारा वेतन भुगतान किया जा रहा है, जिसकी जांच कराई जा सकती है। जांच उपरांत व्यापक स्तर पर किये गए भ्रष्ट्राचार का खुलासा होगा। श्रीमती किरण कश्यप प्राथमिक शाला करमीटिकरा, विकासखण्ड पोड़ी उपरोड़ा का कार्यालय कलेक्टर जिला कोरबा के आदेश क्रमांक- 503/ स्था./ 2022 कोरबा, दिनांक 10/09/2024 के तहत प्रशासनिक स्थानांतरण हुआ था। स्थानांतरण उपरांत 18/05/2023 को अभ्यावेदन प्रस्तुत किया गया। दिनांक 05/06/2024 तक कोई कार्यवाही नही किया गया, लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आदेश क्रमांक- 3991/ शि. जांच/ 2024- 25 कोरबा, दिनांक- 18/09/2024 के द्वारा इन्हें प्रा. शा. करमीटिकरा एकल शिक्षकीय है। दिनांक- 05/06/2024 से 18/09/2024 तक बिना उपस्थिति का वेतन देने का आदेश दिया गया। श्रीमती कश्यप 2 वर्ष तक पदस्थापना में अनुपस्थित रही है। इस प्रकार जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा के द्वारा नियम विरुद्ध व अनैतिक कार्य करते हुए शासन को व्यापक स्तर पर आर्थिक क्षति पहुँचाई गई है। जिसका जांच किया जाना जरूरी है। जिला शिक्षा अधिकारी तामेश्वर प्रसाद उपाध्याय के इस कृत्य से शासन- प्रशासन की छवि धूमिल हो रही है। शिकायतकर्ता जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के जिला महामंत्री विजय (बादल) दुबे ने कलेक्टर से जिला शिक्षा अधिकारी की लिखित शिकायत 09 बिंदु पर करते हुए कलेक्टर से उचित जांच एवं कार्रवाई की मांग की है तथा शिकायत पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री, सचिव लोक शिक्षण संचनालाय, मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विभाग, संचालक लोक शिक्षण संचनालाय व संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर को भेजी है। मामले को लेकर जब जिला शिक्षा अधिकारी श्री उपाध्याय से चर्चा की गई तब उन्होंने शिकायत के संबंध में जानकारी नही होने तथा शिकायत प्रति से अवगत होकर प्रतिक्रिया देने की बात कही।

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

 

नमस्कार

मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।

https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF

#BJPSadasyata2024

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close