KORBA : वार्ड क्रमांक 23 के कृष्णा नगर में रोड व नाली के निर्माण कार्य का पार्षद अब्दुल रहमान ने किया भूमि पूजन
कोरबा – वार्ड क्रमांक 23 अन्तर्गत कृष्णा नगर में पार्षद निधि से 7 लाख रुपए लागत से सीमेंट क्रकटीकरण रोड व नाली निर्माण कार्य हेतु भूमि पूजन किया गया भूमिपूज़न के समय वार्डवाशीगण श्रीमती अंजु मिश्रा श्रीमती गंगा आदिले प्रभाकर राव क्रांति राव बिंदु दास शंकर दास श्रीमती सत्यभामा राव तीज राम सुरेश आदिले पूजा आदिले कीड़ा आदिले प्रेम बाई मंजु पटेल प्रीति महिलांगे पलेश्वर बरेठ राम लाल दास सत्यभामा सोनवानी दीपिका आदिले ठेकेदार शैलेश गुप्ता व निगम के अधिकारी कर्मचारी लोग उपस्थित रहे ।