April 19, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
नवगुरुकुल में प्रवेश प्रारंभ फ्री टेक्नोलॉजी और बिजनेस एजुकेशन कोर्स के लिए आवासीय प्रशिक्षण 18 से 21 महीने तकवन मंत्री श्री कश्यप ने किया केन्द्रीय प्रसंस्करण इकाई का निरीक्षणबालको के विश ट्री अभियान ने चौथे वर्ष भी बच्चों के सपनों को किया साकारसुशासन तिहार बना नई सुबह की किरणप्रधानमंत्री आवास सर्वे व भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुई जिला पंचायत अध्यक्षFIR के बाद भी नहीं पकड़े गए धान मंडी में अफरा-तफरी करने वाले जिम्मेदार आरोपीआज होगा छत्तीसगढी फिल्म जय-वीरू का मुहुर्तसुशासन तिहार : लोगों की मांग और समस्याओं का तेजी से हो रहा है निराकरणछत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है वरदानकलेक्टर ने मधेश्वर एवं मयाली ईको पर्यटन क्षेत्र विकास के लिए की परिचर्चा
अपराधछत्तीसगढ़

कोरबा: खून से लाल हो रही सड़कें, पुलिस ने डाले घुटने! बीच शहर में हत्या के 24 घंटे बाद अब ग्रामीण को मारी गोली!

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

कोरबा: खून से लाल हो रही सड़कें, पुलिस ने डाले घुटने!

बीच शहर में हत्या के 24 घंटे बाद अब ग्रामीण को मारी गोली!

कोरबा में कानून-व्यवस्था पूरी तरह दम तोड़ चुकी है। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि रविवार रात ज्वेलर्स की घर में घुसकर हत्या की गूंज अभी थमी भी नहीं थी कि सोमवार को कोरबा के सरहदी इलाके कोरबी में गोली चल गई। अब शहर के हर कोने में दहशत का सन्नाटा है। लोग पुलिस को कोस रहे हैं और अपराधियों के आतंक से डर के साये में जीने को मजबूर हैं।

उप सरपंच के साथी को मारी गोली

कोरबी पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम कोरबी में उप सरपंच अपने साथी कृष्णा पाण्डेय पिता सुमन पाण्डेय (31) के साथ बाइक पर घर लौट रहे थे। बाइक से कहीं जाने वाले थे लेकिन गाड़ी स्टार्ट नहीं होने से किक मार रहे थे। गाड़ी स्टार्ट होते ही अचानक पीछे से गोली चली। पहले तो उप सरपंच ने इसे मामूली आवाज समझा, लेकिन जब पीछे मुड़कर देखा, तो उनका साथी खून से लथपथ जमीन पर तड़प रहा था। गोली उसकी रीढ़ की हड्डी में जा फंसी।

घायल कृष्णा को कटघोरा के जीवांश अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे बिलासपुर के अपोलो हॉस्पिटल रेफर करना पड़ा। डॉक्टरों ने साफ कहा कि गोली रीढ़ में गहराई तक फंसी है और जान को खतरा बना हुआ है।

 

अपराधियों के सिर चढ़ा खौफ, पुलिस मूकदर्शक

शहर में खुलेआम हो रही वारदातें बताती हैं कि अपराधी बेखौफ हैं और पुलिस मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रही है। जनता में गुस्सा उबाल पर है। लोग कह रहे हैं, “पुलिस का काम सिर्फ कागजों में केस दर्ज करना रह गया है। सड़क पर अपराधी राज कर रहे हैं।”

क्या अब पुलिस सिर्फ तमाशबीन है?

पिछले कुछ महीनों में कोरबा का हाल ऐसा हो गया है कि यहां सुरक्षा नाम की चीज खत्म हो चुकी है। रविवार की रात एक ज्वेलर्स की घर में हत्या और सोमवार को गोलीकांड ने साबित कर दिया है कि पुलिस का खौफ अपराधियों के लिए अब मजाक बन चुका है। इससे पहले एक सड़क दुर्घटना के बाद अचानक बीच शहर में दो ट्रक को आग लगा दी गई। ये तमाम घटनाएं कानून के खौफ कम होने की ओर इशारा कर रही है।

हालांकि आज हुई घटना में पीड़ित को किस बंदूक से गोली मारी गई है इसका खुलासा नहीं हो सका है। गोली के निशान देख दावा किया जा रहा है कि हमला एयरगन से हुआ है लेकिन बावजूद इसके इस जानलेवा हमले का अपराधी अब भी खुली हवा में सांस ले रहा है। फिलहाल सबकी निगाहें पुलिस की कार्रवाई पर टिकी है कि कितनी जल्दी पुलिस अपराधी को सलाखों के पीछे पहुंचाने में कामयाब हो पाती है।

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close