कोरबा पुलिस की क्राइम मीटिंग: अपराध नियंत्रण और यातायात व्यवस्था पर जोर

कोरबा(ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज एक महत्वपूर्ण क्राइम मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें समस्त थाना और चौकी प्रभारियों ने भाग लिया। इस मीटिंग में पुलिस अधीक्षक महोदय ने लंबित अपराध, मर्ग, शिकायतों के त्वरित निराकरण, अपराध नियंत्रण, यातायात व्यवस्था के सुधार और यातायात नियमों के कड़ाई से पालन पर विस्तारपूर्वक निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने सभी प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सतर्कता बढ़ाएं और आम जनता से संवाद कर उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। विशेष रूप से यह निर्देश दिया गया कि गंभीर अपराधों की रोकथाम हेतु रात्रि गश्त बढ़ाई जाए, साथ ही यातायात नियमों के उल्लंघन पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु अभियान भी चलाने के निर्देश दिए गए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा, अनुभागीय पुलिस अधिकारी कटघोरा, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय और अन्य थाना प्रभारी अधिकारीगण उपस्थित रहे।
