March 16, 2025 | 15:39:25
छत्तीसगढ़

KORBA : नगर निगम कोरबा में सफाई व्यवस्था खत्म, नवरात्रि के पर्व में भी आम जनता को गन्दगी का सामना करना पड़ रहा, सभी जगह कचडो का अंबार

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

कोरबा – नगर निगम कोरबा, पुरे देश में नवरात्रि का पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया जा रहा है,, पर कोरबा नगर निगम में कांग्रेस सरकार के ढुलमुल रवैया से आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही है,, पुरे शहर में सफाई व्यवस्था ठप्प पड़ी हुई है कोई भी अधिकारी या जन प्रतिनिधि को आम जनता से कोई सरोकार नहीं भजभजाती नाली सड़क पर पसरे कचड़े हर गली-मोहल्ले में बिखरा हुआ कचड़ा महापौर सिर्फ भक्ति में लीन सिर्फ कमिशन में व्यस्त ,बात करें शहर की तो सभी प्रमुख नगर में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है

पं रविशंकर शुक्ल नगर का आज का ताजा तस्वीर आप लोगों के लिए प्रयाप्त है । सफाई ठेके में भी 2015 से अब तक करोड़ों का भ्रष्टाचार उजागर प्रमाण साक्ष्य के साथ,, बनें रहें ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क के साथ

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close