December 23, 2024 |

NEWS FLASH

Latest News
जिला कोरिया में अवैध खनिज परिवहन पर कार्रवाई, तीन वाहन जप्तनवभारत साक्षरता कार्यक्रम ‘उल्लास‘ के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजितहज-2025 हेतु स्टेट हज इंस्पेक्टर (खादीमुल हुज्जाज) के आवेदन आमंत्रित- मोहम्मद असलम खानरंजीता रंजन ने भाजपा पर लगाया डॉ. अंबेडकर के अपमान का आरोपजनता तक अपनी बात पहुंचाने का अद्भुत माध्यम है जनसंपर्क: अरुण सावसेजबहार में शिव महापुराण कथा 24 से, जाम से बचने अपनाएं ये रुट…वार्ड क्रमांक 16 में विद्युतीकरण कार्य का पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन ने किया  भूमि पूजन स्पाइक होल के चपेट में आकर घायल हुआ जवानमुख्यमंत्री की पहल पर शुरू हुआ पद्म विभूषण तीजन बाई का एम्स में इलाजस्वरोजगार घटक में महासमुंद को मिला राज्य में प्रथम स्थान
छत्तीसगढ़

रेलवे व एसईसीएल पर निकला कोरबा सांसद का भड़ास

मानवीय पक्ष को ध्यान में रख सरपंच-सचिवों पर हो रिकव्हरी

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

कोरबा । लोकसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार निर्वाचित सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत कोरबा जिले के दौरे पर पहुंची हैं। इस दौरान मीडिया के द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कोरबा जिले में सरपंच व सचिवों से रिकव्हरी की शिकायत पर सांसद ने कहा कि तानाखार विधानसभा क्षेत्रांतर्गत पाली विकासखण्ड के ग्राम पंचायत लिटियाखार की महिला सरपंच और उसके पति का निधन हो चुका है। वहीं उसके विकलांग पुत्र प्रताप सिंह से बलपूर्वक रिकव्हरी कराई जा रही है। इस पर सांसद ने कहा कि मानवीय पक्ष को ध्यान में रखकर व नियमों को ताक में रखकर किसी भी प्रकार की कार्यवाही न की जाए, साथ ही पंचायतों से रिकव्हरी के मामले में केवल जनप्रतिनिधियों को पार्टी न बना कर इसमें संलिप्त लोगों के खिलाफ निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई किया जाए। सांसद ने जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के दिनों में बिजली का नहीं होना ग्रामीणों में परेशानी का सबब बना हुआ है। शहरी व उप नगरीय क्षेत्रों में सडक़ों को सुधारे जाने और आवागमन के लायक बनाए जाने की जरूरत पर बल देते हुए सांसद ने कहा कि हालात तो यह हो गए हैं कि एक ही बारिश में सडक़ें  उखड़ रही हैं और इसमें चलने वाले लोगों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सांसद ने कहा कि बीते दिनों डीआरएम बिलासपुर में रेलवे सलाहकार समिति की बैठक में उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों को लेकर डीआरएम ने आश्वस्त किया है कि कोरबा के यात्री सुविधाओं को लेकर वे पूरी तरह सजग हैं। इस पर सांसद ने कहा कि रेलवे से यात्री सुविधाओं के नाम पर अपेक्षा करना उचित नहीं है। रेलवे केवल लदान पर ध्यान केंद्रित किए हुए है, उन्हें यात्री सुविधाओं से कोई सरोकार नहीं है। सांसद ने एसईसीएल प्रबंधन पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि एसईसीएल उत्खनन और रिकार्ड बनाने पर जुटा हुआ है, इन्हें न तो भू-विस्थापितों और न ही अपने कर्मचारियों के साथ-साथ प्रभावित क्षेत्र का सुध लेने की फुर्सत है। क्षेत्र के लोग कोयला और डस्ट से जहां परेशान हैं वहीं सीएसआर मद के नाम पर किसी प्रकार का विकास कार्य कराने के बजाय दीगर कार्यों में जुटा हुआ है। सांसद ने एसईसीएल के द्वारा बनाए गए अस्पतालों में सुविधा बढ़ाने और उसमें ठेका श्रमिकों के साथ-साथ भू-विस्थापितों और प्रभावितजनों के समुचित इलाज की व्यवस्था कराने को कहा।

 

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

 

नमस्कार

मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।

https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF

#BJPSadasyata2024

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close