December 25, 2024 |

NEWS FLASH

Latest News
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, ऑनलाईन पंजीयन की तिथि में वृद्धिप्रशिक्षण में अनुपस्थित 180 मतदानकर्मियों को कारण बताओ नोटिससुशासन दिवस पर विकास महतो ने अटल बिहारी वाजपेयी जी को किया नमन24वीं राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता : जनजातीय खिलाड़ियों का आना शुरूमेकाहारा में चमत्कारी सर्जरी: दिल और फेफड़े से चिपका 5 किलो का ट्यूमर निकाला गयाग्राहकों के हित में TRAI का बड़ा फैसला: कॉलिंग-SMS के लिए मिलेगा नया रिचार्ज प्लानट्राई ने नई वेबसाइट की शुरुआत की, जानें लिंकपंचायत चुनाव के लिए आरक्षण 28-29 को, कार्यक्रम घोषितश्रम मंत्री देवांगन ने 66 हजार श्रमिकों के खातों में ट्रांसफर किए 48.82 करोड़पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण 28-29 को, कार्यक्रम घोषित
छत्तीसगढ़राजनीती

कोरबा विधायक अग्रवाल नया ट्रांसपोर्ट नगर का वादा पूरा नहीं कर पाए सिर्फ झुनझुना देते रहे जनता को – लखन ….

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

पूर्व महापौर कोरबा विधानसभा के भाजपा विधायक प्रत्याशी लखन देवांगन ने परिवहन नगर में जनसंपर्क किया। उनके साथ पूर्व महापौर जोगेश लांबा, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक चावलानी जिला कोषाध्यक्ष गोपाल मोदी ने भी जनसंपर्क किया जन संपर्क किए। परिवहन नगर पहुंचने पर जनता जनार्दन एवं मातृशक्तियों ने गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। सड़कों में लगने वाले जाम एवं धूल तथा प्रदूषण की समस्या से अवगत भी कराया इस दौरान भाजपा प्रत्याशी लखन देवांगन ने लोगों से कहा कि कोरबा में नया ट्रांसपोर्ट नगर का वादा करने वाले कांग्रेस के विधायक ने अभी तक अपना वादा पूरा नहीं कर पाए। चुनाव नजदीक होने के कारण आनन फानन में नया ट्रांसपोर्ट नगर की भूमि पूजन तो हो गई लेकिन वह जमीन विवाद से घिर गई कोरबा की जनता को आज भी नया ट्रांसपोर्ट नगर नहीं मिल पाई। भाजपा प्रत्याशी लखन देवांगन ने भारतीय जनता पार्टी को भरपूर जन समर्थन कर एक बार सेवा का अवसर प्रदान करें निश्चित तौर पर नया ट्रांसपोर्ट नगर बनाएंगे और कोरबा को विकास की मुख्य धारा में जोड़कर आधुनिकता से परिपूर्ण विकसित कोरबा बनाएंगे। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा, रितु चौरसिया, झखेंद देवांगन, अश्वनी चौबे चंद्रकांत साहू, मनोज अग्रवाल, अमरनाथ पटेल, चंदन सिंह, लक्ष्मण श्रीवास, रितेश कुमार साहू, निलेश दास, कमलजीत सिंह, तुलसी ठाकुर नारायण ठाकुर नरेंद्र पाटन वार अमजद अली, आजम खान,उनके साथ भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा स्थानीय लोग उपस्थित थे।

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

 

नमस्कार

मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।

https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF

#BJPSadasyata2024

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close