August 2, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
कोरबा में भू-माफिया का नया खेल! कूट रचना कर हड़प रहा है गैर-आदिवासी की जमीन, तीन FIR के बाद भी बेलगाम चेतन चौधरीकेंद्रीय जलशक्ति मंत्री से मिले सीएम साय, बोधघाट परियोजना पर हुई चर्चाकोरबा : महिला मंडल सेवा समिति द्वारा पंडित रविशंकर शुक्ल नगर मे सावन उत्सव की रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्नपीएम मोदी कल करेंगे पीएम किसान सम्मान निधि के 20वीं किश्त का अंतरणपीएम मोदी से मिले सीएम साय, ‘अमृत रजत महोत्सव’ में शामिल होने का दिया न्यौता30 किलो गांजा के साथ चार तस्कर गिरफ्तारशिकारियों के जाल में फंसकर नर हाथी की मौत…शिक्षक की धारदार हथियार से हत्याकेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले CM साय‘राधे-राधे’ कहने पर नर्सरी की छात्रा को पीटा, मुंह पर टेप चिपकाया, प्रिंसिपल गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

कोरबा : महिला मंडल सेवा समिति द्वारा पंडित रविशंकर शुक्ल नगर मे सावन उत्सव की रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

कोरबा (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। श्री कपिलेश्वर नाथ महिला मंडल सेवा समिति पंडित रविशंकर शुक्ल नगर के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन उत्सव की रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम कपिलेश्वर मंदिर प्रांगण मे की गई मुख्य अतिथि श्रीमती संजू देवी राजपूत महापौर नगर पालिका निगम कोरबा के अतिथि में विधिवत्त संपन्न की गई

सर्वप्रथम मां भारत माता तल्या चित्र सामने दीप प्राजूलन की गई सभा प्रारंभ कर समस्त उपस्थित 200 लगभग महिलाओं के अलावा मुख्य अतिथि अन्य अतिथियों को, Roly तिलक seअभिनंदन करते हुए पर्यावरण बचाओ को बढ़ावा देते हुए पौधा से स्वागत किया गया तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किए गए

कार्यक्रम की , शुभारंभ श्रीमती पदमा, आदित्य के द्वारा नृत्य गणेश वंदना एवं उषा साहू रेलवे के द्वारा शिव स्तुति प्रस्तुति दी निर्णायक श्रीमती हेमा शर्मा समाजसेवी एवं Aruna सोनी स्वर्णकार समाज की उपाध्यक्ष के द्वारा जजमेंट की गई

विनर घोषित की गई रवि शंकर नगर सावन क्वीन श्रीमती रीना सिंह कोरबा सावन क्वीन उषा साहू (रेलवे )सावन सुंदरी अहिंसा अग्रवाल उपस्थित वरिष्ठ महिलाएं 60 साल से ऊपर को गेम खिलाया गया तथा उनको सम्मानित की गई प्रथम जोड़ी अभिनय में सोनाक्षी तिवारी मीनू चौधरी को दिया गया सावन गीत के लिए सीख घोष को सर्वश्रेष्ठ कलर थीम आशा देवांगन द्वितीय कलर थीम भावना श्रीवास द्वितीय कलर थीम शबनम सिंह आउटस्टैंडिंग ऑल ओवर उषा साहू(आरएसएस)

डांस का प्रथम विनर आकांक्षा तिवारी द्वितीय चित्र Chitra चक्रवर्ती तृतीय भूमि एवरग्रीन ड्रेस कोड सर्वश्रेष्ठ रमिता देशमुख स्पेशल कैटवॉक अवार्ड पदमा आदित्य एवं विजय लक्ष्मी तिवारी को दिया गया

मनमोहक सावन नृत्य की प्रतियोगिता 40 महिलाओं ने भाग लिया एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दे सब ने कार्यक्रम की बेहद सलाहना की कार्यक्रम के विशेष रूप से सहयोग ममता गुर्जर अलका मिश्रा सुधा शर्मा मथुरा चंद्र मोना चौधरी कंचन पांडे पिंकी शर्मा उषा अग्रवाल रीता पासवान सुमन राठौर सुनीता नेहरा रिचा सिंह मोनी सिंह रानू नामदेव मनीष मखीजा विद्या चांदनी मीणा धमीजा
हाउजी, गेम एवं चटपटे व्यंजन ka lupt sabhi ne uthaya

समिति के महिलाओं द्वारा सामूहिक नृत्य की प्रस्तुत दी गई
,,सफल मंच संचालन संयोजिका संस्थापिका सुधा झा के किया

विनीत

श्री कपिलेश्वर महिला मंडल सेवा समिति पंडित रविशंकर नगर कोरबा छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close