🏥 कोरबा को मिली बड़ी सौगात — एमजेएम हॉस्पिटल का शुभारंभ कल
उपमुख्यमंत्री अरुण साव करेंगे उद्घाटन, शहर को मिलेगा अत्याधुनिक मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल
कोरबा | शहर की जनता को अब स्वास्थ्य सेवाओं के लिए रायपुर या बिलासपुर की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा। 20 जुलाई 2025 को कोरबा को मिलेगा अपना ‘एम्स सरीखा’ पहला किफायती और हाईटेक हॉस्पिटल — मीना जैन मेमोरियल (एमजेएम) हॉस्पिटल।
📍 स्थान: नया बस स्टैंड, विशाल मेगामार्ट के सामने, कोरबा
⏰ समय: दोपहर 2 बजे
🎙️ भव्य उद्घाटन समारोह
यह शुभ अवसर पूज्य गुरूमाता 105 आर्यिका श्री अखंडमती माताजी एवं अभेदमती माताजी के पावन सान्निध्य में संपन्न होगा।
- मुख्य अतिथि: श्री अरुण साव, उपमुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन
- अध्यक्षता: श्री लखनलाल देवांगन, वाणिज्य एवं उद्योग, श्रम मंत्री
- विशिष्ट अतिथि: श्रीमती संजू देवी राजपूत, महापौर, नगर पालिका निगम, कोरबा
🌟 अब कोरबा में मिलेगा राजधानी जैसी इलाज की सुविधा, वह भी आधे खर्च में!
डॉ. प्रिंस जैन ने बताया कि यह हॉस्पिटल वर्षों की एक बड़ी जरूरत का समाधान है। अब कोरबा वासियों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए दूर नहीं जाना होगा। एमजेएम हॉस्पिटल “उम्मीद, राहत और भरोसे” का नया नाम बनेगा।
🩺 एमजेएम हॉस्पिटल की विशेषताएं:
- 100 बेड का मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल
- 22 बेड आईसीयू, 5 बेड एनआईसीयू
- मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर
- 24×7 इमरजेंसी, फार्मेसी, सोनोग्राफी, एक्सरे, सीटी स्कैन
- हाईटेक पैथोलॉजी लैब
- महिला एवं प्रसूति सेवाएं – नॉर्मल व ऑपरेशन डिलीवरी
- हार्ट अटैक यूनिट, इको, टीएमटी, फिजियोथेरेपी
- कार्डियक एम्बुलेंस, प्राइवेट/सेमी प्राइवेट रूम
❤️ कोरबा की जनता के नाम समर्पित स्वास्थ्य मिशन
डॉ. प्रदीप जैन, डॉ. प्रिंस जैन, डॉ. आकांक्षा जैन, डॉ. निखिल जैन एवं डॉ. शेफाली जैन ने समस्त नगरवासियों को सादर आमंत्रित किया है।
📢 MJM हॉस्पिटल — जहां इलाज में राहत भी है, और भरोसा भी।
