July 1, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
महतारी वंदन योजना : 647 करोड़ की 17वीं किश्त जारीहर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाना केंद्र सरकार की प्राथमिकता: बृजमोहनमैनपाट में 7 से 9 जुलाई तक चलेगी मंत्री, सांसद-विधायकों की ट्रेनिंगबरसात के दिनों में ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा…डम्पर से टकराई बस: 3 यात्रियों की मौत, कई घायल…शहीदों के परिजनों को मिलेगा विभाग चुनने का विकल्प : विजय शर्माराज्यपाल डेका से मिले स्टेट बैंक के जनरल मैनेजर मनोज कुमारकोरबा चेम्बर चुनाव: व्यापारी बोले — अब पुरानी टीम नहीं, बदलाव चाहिए ! गजानंद अग्रवाल की टीम के पक्ष में जबरदस्त लहरबीपालएम रेजिम से मरीजों को मिलेगा तेज और प्रभावी इलाजइरकभट्टी के 55 परिवारों को हर घर नल कनेक्शन से मिल रहा शुद्ध पेयजल
छत्तीसगढ़

कोरबा चेम्बर चुनाव: व्यापारी बोले — अब पुरानी टीम नहीं, बदलाव चाहिए ! गजानंद अग्रवाल की टीम के पक्ष में जबरदस्त लहर

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

कोरबा। कोरबा चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव में इस बार नज़ारा ही बदला हुआ है। 3 साल तक व्यापारियों की अनदेखी करने वाली टीम के खिलाफ आज व्यापारी समाज खुलकर खड़ा हो गया है।

चुनाव स्थल पर सुबह से ही गहमागहमी है और हर व्यापारी की जुबां पर एक ही नाम — गजानंद अग्रवाल (गज्जू महुआ वाले), सुभाष केडिया और विशाल सचदेव

अध्यक्ष पद के प्रत्याशी गजानंद अग्रवाल ने कहा — “आज का दिन कोरबा के व्यापारियों के लिए इतिहास लिखने का दिन है। पिछले 3 साल तक व्यापारियों के हितों की आवाज़ उठाने वाला कोई नहीं था। अब व्यापारी समाज ने बदलाव का मन बना लिया है।”

महामंत्री पद के प्रत्याशी सुभाष केडिया ने कहा — “आज हर व्यापारी बदलाव के लिए वोट देने पहुंचा है। पुरानी टीम ने जो वादे किए थे, वह एक भी पूरे नहीं हुए। 3 साल तक मीटिंग तक नहीं ली और अब फिर वही वादे लेकर मैदान में आए हैं। व्यापारी अब जाग चुका है।”

कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी विशाल सचदेव ने कहा — “व्यापारियों का वोट अब सिर्फ वोट नहीं, चेम्बर को फिर से जिंदा करने की ताकत है। हम हर सत्र में बैठक करेंगे, हर समस्या का समाधान करवाएंगे। व्यापारियों की ताकत ही हमारा आधार होगी।”

तीन साल की चुप्पी पर व्यापारी बोले — अब बस!

कोरबा में 4500 GST पंजीकृत व्यापारी हैं, लेकिन 3 साल में चेम्बर ने महज 50-60 नए सदस्य जोड़े। न कोई बैठक, न व्यापारियों की आवाज़ उठाने की हिम्मत। व्यापारी समाज खुलकर कह रहा है — अब नई टीम चाहिए।

व्यापारी समाज का साफ रुझान — गजानंद-सुभाष-विशाल की टीम को मिल रहा अपार समर्थन

चुनाव स्थल पर सुबह से ही व्यापारी भारी संख्या में मतदान कर रहे हैं। व्यापारी संगठनों और वरिष्ठ व्यापारियों का कहना है कि इस बार गजानंद अग्रवाल की टीम भारी मतों से जीत दर्ज करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close