जानिए कैसे एक शख्स ने खड़ी कर ली बिलियन डॉलर की कंपनी
इंस्टाकार्ट के संस्थापक अपूर्वा मेहता ने अपनी सफलता की कहानी लोगों के साथ शेयर की है. उन्होंने बताया है कि कैसे उन्हें एक खाली फ्रिज से आइडिया मिला और उन्होंने इतनी बड़ी कंपनी खड़ी कर दी.
उन्होंने हाल ही में लिंक्डइन पर अपनी सफलता की कहानी बताई है. उन्होंने बताया कि कैसे उनका ग्रोसरी डिलीवरी स्टार्टअप शुरू हुआ. अपने पोस्ट में मेहता ने बताया कि साल 2012 में उन्होंने अपने खाली फ्रिज को देखा और यहीं से उन्हें कंपनी शुरू करने का आइडिया मिला.
मेहता ने कहा कि उन्होंने इसके बाद अपने इंस्टाकार्ट एप के पहले वर्जन की कोडिंग करना शुरू किया. उन्हें तब इस बात का कतई अंदाजा नहीं था कि ये अमेरिका की सबसे बड़ी ग्रोसरी डिलीवरी कंपनी में तब्दील होगा. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘एक दशक से भी अधिक वक्त पहले, मैं सैन फ्रांसिस्को में अपने अपार्टमेंट में बैठकर इस बात पर दुखी था कि मेरे फ्रिज में केवल हॉट सॉस थी. मुझे गलत मत समझिए, मुझे हॉट सॉस बहुत पसंद है, लेकिन आप इसे अकेले ही भोजन में नहीं खा सकते.’
वो आगे लिखते हैं, ‘मेरा खाली फ्रिज एक समस्या थी, लेकिन प्रेरणा का स्त्रोत भी. वो साल 2012 था और मैं किराने के सामान को छोड़कर हर चीज की ऑनलाइन खरीदारी कर सकता था. ये मेरे लिए दिमाग की बत्ती जला देने वाला पल था और मैंने इंस्टाकार्ट एप के पहले वर्जन की कोडिंग करना शुरू कर दिया.’