November 7, 2024 |

NEWS FLASH

Latest News
कोरबा: सहस्त्रबाहु जयंती पर भव्य समारोह, मुख्यमंत्री, उपमुख्यंत्री समेत केबिनेट मंत्री होंगे शामिल, समाज को एकजुट करने की पहलकोरबा: सहस्त्रबाहु जयंती पर भव्य समारोह, मुख्यमंत्री, उपमुख्यंत्री समेत केबिनेट मंत्री होंगे शामिल, समाज को एकजुट करने की पहलडूबते सूर्य को अर्घ्य दे कर राजधानी में मना छठ महापर्वराजधानी राज्योत्सव में लगाया गया अलसी डंठल के कपड़े का स्टालकलेक्टर ने उप स्वास्थ्य केंद्र और आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षणकलेक्टर ने किया चेक पोस्ट का निरीक्षण, अवैध धान खरीदी रोकने के दिए निर्देशमहतारी वंदन योजना ने महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर, स्वाभिमान से जीने का मिला अवसरबेमेतरा जिले में अधिकारियों द्वारा गिरदावरी सत्यापन कार्य जारीरोटी और खीर का प्रसाद ग्रहण कर श्रद्धालुओं ने किया खरना, डूबते सूर्य को आज देंगे अर्घ्यदेशभर में दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा छत्तीसगढ़ का राज्योत्सव
छत्तीसगढ़

कटघोरा पुलिस एवं सायबर सेल कोरबा टीम के द्वारा फर्जी क्राइम ब्रांच पुलिस बनकर अवैध वसूली करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

कोरबा- प्रार्थी  08.12.2023 को थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश किया था कि मृत्युजय मिश्रा क्राइम ब्रांच पुलिस हू, कहकर धमकाने लगा और 1000 रूपये की मांग करने लगा मैं डर से 500 रूपये का नोट दिया तो 500 रूपये और मांगा तो मैं और नही है बोला तो बंद कर दूंगा कहकर कार्यवाही करने की धमकी देते हुए भय में डालकर जबरजस्ती दबाव बनाकर 500 रूपये ले लिया है कि आवेदन जांच पर आरोपी के विरूद्ध भयादोहन कर पैसा लेना पाये जाने से धारा सदर का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा  जितेन्द्र शुक्ला (भापुसे), के द्वारा अपराध निकाल के संबंध में दिशा निर्देश प्राप्त कर, अत्तिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय  अभिषेक वर्मा (रापुसे). अनुविभागीय अधिकारी महोदय कटघोरा पकज ठाकुर (रापुसे), के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक तेज कुमार यादव एवं सायबर सेल कोरबा प्रभारी सउनि अजय सोनवानी के नेतृत्व में कटघोरा थाना स्टाफ एवं सायबर सेल टीम के द्वारा आरोपी की पतासाजी कर आरोपी मृत्युंजय मिश्रा को पकड़ा गया। आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक तेज कुमार यादव, सउनि विनोद खाण्डे, प्र.आर. 228 शिव खरे, प्र.आर 392 गोपाल यादव, प्र.आर 824 सुरेश तवर, आर.880 नंदलाल सारथी, आर 201 मनीष साहू, आर 536 खम्हन, आर 364 अजय खुटले एवं सायबर सेल टीम के सउनि अजय सोनवानी, प्र.आर 322 चन्द्रशेखर पाण्डेय, प्र.आर 35 राजेश कंवर, आर 689 रितेश शर्मा का विशेष योगदान है।

*आरोपी-*

01. मृत्युजंय मिश्रा पिता सनत मिश्रा उम्र 32 साल निवासी सीपत जिला बिलासपुर छ०ग०

*अपराध. क्रमांक -493/2023 धारा- 384 भादवि*

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

 

नमस्कार

मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।

https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF

#BJPSadasyata2024

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close