कंगना रनौट के घर के बाहर करणी सेना का प्रदर्शन, अटक सकती है मणिकर्णिका की रिलीज!
करणी सेना ने पद्मावत का घोर विरोध किया था जिसके कारण फिल्म का प्रदर्शन कुछ दिनों के लिए टल गया था। साथ ही देश के कुछ हिस्सों में यह फिल्म प्रदर्शित ही नहीं हो पाई। हालांकि फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाकर आम आदमी ने जरूर संदेश दे दिया कि उन्हें इस तरह के विरोध से कोई फर्क नहीं पड़ता।
अब करणी सेना फिर चर्चा में है और उनके निशाने पर है कंगना और उनकी फिल्म ‘मणिकर्णिका’। इस फिल्म में कंगना ने रानी लक्ष्मीबाई का किरदार अदा किया है। करणी सेना ने मुंबई में कंगना के घर का घेराव किया और कंगना से माफी मांगने को कहा है।
करणी सेना के सदस्यों ने कंगना के घर के बाहर धरना देने की इजाजत मांगी, लेकिन पुलिस ने इजाजत नहीं दी। पुलिस की बात नहीं मानी गई तो कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
क्यों नाराज है करणी सेना?
कंगना को जब पता चला कि करणी सेना उनकी फिल्म ‘मणिकर्णिका’ का विरोध कर सकती है तो उन्हें गुस्सा आ गया। कुछ दिन पहले कंगना ने कहाकि अगर करणी सेना ने मणिकर्णिका को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की तो वह सबको बर्बाद कर देंगी। वह खुद भी राजपूत हैं और उनका भी खून गरम है।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024