कांकेर : नक्सलियों ने पर्चे फेंककर दी भारत बंद करने की धमकी
कांकेर । नक्सलियों की ओर से भारत बंद को लेकर लगातार प्रचार जारी है। नक्सलियों ने अंतागढ, आमाबेडा और कामता मार्ग पर बैनर बांध कर दोबारा चेतावनी दी है। इस पर अंतागढ एसडीओपी पुपलेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच के आदेश दिए हैं।
शराब दुकान के पास लगाए गए पोस्टर में 25 से 31 जनवरी तक प्रचार अभियान चलाने और 31 जनवरी को भारत बंद का ऐलान किया गया है। यह पर्चे दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी द्वारा जारी किए गए हैं।
बता दें कि इससे पहले भी नक्सलियों ने पर्चे फेंक कर भारत बंद का ऐलान किया था। इसके साथ ही मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा था कि केंद्र सरकार जनविरोधी सरकार है, वहीं नए भारत के सपने को ध्वस्त करने बात की भी लिखी थी।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024