कंगना रनौट को नहीं दिया जाएगा मीडिया कवरेज, पत्रकारों का फैसला
कंगना रनौट की आने वाली फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ को लेकर एक कार्यक्रम मुंबई में था जिसमें बड़ी संख्या में पत्रकार थे। कंगना को एक पत्रकार से समस्या थी कि वह उनके बारे में ठीक खबरें नहीं छाप रहा है। कंगना ने उसे मंच से ही लताड़ लगा दी और मामला गरमा गया।
इस पर पत्रकारों का नाराज होना स्वाभाविक था। मुंबई की ‘एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट गिल्ड ऑफ इंडिया’ ने जजमेंटल है क्या की निर्माता एकता कपूर को एक पत्र भेजा है जिसमें कंगना के व्यवहार की आलोचना की गई है। साथ ही इसमें कहा गया है कि कंगना को अब मीडिया कवरेज नहीं दिया जाएगा।
एकता कपूर की कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स की ओर से इसका जवाब भी दिया गया है। उन्होंने लिखा है कि चूंकि यह दुर्घटना हमारे द्वारा आयोजित इवेंट में घटी है इसके लिए हम माफी मांगते हैं, लेकिन हमारी फिल्म का बायकॉट नहीं किया जाए क्योंकि एक फिल्म के निर्माण से सैकड़ों लोग जुड़े होते हैं।
गौरतलब है कि पत्रकार चाहते हैं कि कंगना इस मामले में माफी मांगे, लेकिन वे इसके लिए तैयार नहीं हैं। उनकी बहन रंगोली तो ट्विटर पर पत्रकारों को खूब भला बुरा कह रही हैं।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024