February 7, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
आचार्य विद्यासागर ने एक नए विचार और नए युग का प्रवर्तन किया : अमित शाहमहिला वकील को डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर ठगों ने ऐंठे 41 लाखप्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक हुआ लापता, हत्या की आशंका…करोड़ों के सफाई घोटाले का आरोपी राजू जायसवाल करवा रहा लकड़ी चोरी! कक्का के ड्राइवर ने खोला राज, ट्राली पर लिखा था – “नगर पालिक निगम कोरबा” ताकि किसी को न हो शककांग्रेस के पूर्व सभापति सोनी उद्योग मंत्री के विकास कार्यों के हुए मुरीद, भरे मंच से तारीफों के पुल बांध रहे, देखे वीडियोकांग्रेस ने 24 बागी नेताओं को पार्टी से निकालाढीठ हो गए हैं हाथी: सायरन हो रहा बेअसर, केंदई रेंज में तोड़े घरबिलाईगढ़ में नामांकन रद्द कराने को लेकर मारपीट, दोनों पक्षों पर FIR दर्जनौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगीसीमांकन के बाद नकटा तालाब पर अवैध अतिक्रमण करने वालो पर की गई कार्यवाही
छत्तीसगढ़

कानन जू – सात साल से जमीन में नहीं उतरी ट्रॉय ट्रेन

सैलानियों को जू भ्रमण के लिए खरीदीं की गई थी 2011 में

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

बिलासपुर। कानन पेंडारी जू में 7 साल पहले खरीदीं गई ट्राय टेàन आज तक सैलानियों के लिए नहीं निकाली गई। अब वह कंडम हो रही है। इसे लेकर अफसर कोई ठोस निर्णय नहीं ले रहे है। केवल तेज आवाज के कारण आज तक इसे जमीन पर नहीं उतारा गया है। इसके लिए के लिए कोई उपाए भी नहीं किए गए है।

गौरतलब है कि कानन पेंडारी चिड़ियाघर में सैलानियों को जू के अंदर भ्रमण कराने के लिए 2०11 में मुंबई के अमरावती से एक टàाय टेàन खरीदीं गई थी। उस समय तकरीबन 20 लाख रूपए की लागत आई थी। जानकर ताज्जुब होगा कि जब उसे कानन जू लेकर आए तब से उसे जमीन पर नहीं उतारा गया है।

आज भी वह जू अधीक्षक के आफिस के सामने कंडम होते खड़ी है। इसे जू के अंदर चलाने की योजना थी, लेकिन जब इसे स्टार्ट किया गया तो इसके तेज आवाज के कारण यह अब तक जस की तस खड़ी है। बता दें कि इस ट्रॉय टेàन में टेàक्टर का इंजन लगा हुआ है।

इसके एक इंजन और दो बोगी भी है। इसका भी उपयोग नहीं किया गया है। अब तो ये भी खराब होने लगी है। कानफोडू आवाज के कारण इसे अब तक जू के अंदर नहीं चलाया जा सका है। जू के अफसर भी इसे चलाने की कोशिश करते रहे लेकिन वह अब तक नहीं चलाई जा सकी है।

कई बार यह भी हुआ कि इसे उपयोग करने के लिए इसे शहर से कानन पेंडारी जू तक चलाने के लिए योजना तक बनाई गई थी। वह भी योजना फुस्स होकर रह गई।

ट्रॉय ट्रेन एक नजर
ट्रॉय ट्रेन – सैलानियों के लिए
लागत – 20 लाख
खरीदीं गई थी – 2011
एक इंजन व दो बोगी
निर्माता कंपनी – मदन इंजिनियरिंग अमरावती महाराष्ट्र

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close