कमलाश्री ऑटो मोबाइल के संचालक के खिलाफ़ जिला उपभोक्ता फोरम में हुई शिकायत…सेवा शर्तों में कमी बनी वजह

बिलासपुर – शहर के कमलाश्री ऑटोमोबाइल सीपत रोड मोपका के संचालक सिद्धार्थ गुप्ता और अमित गुप्ता के खिलाफ सेवा शर्तों में कमी के आधार पर उपभोक्ता हितेंद्र सिंह ने जिला उपभोक्ता फोरम में परिवाद पेश किया है,
जहाँ उन्होंने टाटा सफारी वाहन की खरीदी में सेवा शर्तों में कमी का हवाला देते हुए संचालक से एडवांस 2 लाख 30 हजार रुपए और 1 लाख रुपए क्षतिपूर्ति के साथ वाद व्यय ब्याज सहित दिलाने की मांग की है,
जिसके आधार पर जिला उपभोक्ता फोरम ने उक्त संचालकों को आगामी 07/11/23 को उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने का समंस जारी किया है। वही उक्त समय तिथि को संचालक उपस्थित नही होते है तो उनकी अनुपस्थिति में सुनवाई की उक्त जानकारी आवेदक द्वारा प्राप्त हुई