संयुक्त टीम द्वारा औद्योगिक इकाईयों का किया गया निरीक्षण
बलौदाबाजार । कलेक्टर दीपक सोनी क़े निर्देशानुसार संयुक्त टीम द्वारा जिले में स्थापित औद्योगिक इकाईयों का निरीक्षण कर किया जा रहा है। इसी कड़ी में 19 एवं 22 जुलाई को क्रमशः मेसर्स रियल इस्पात प्रावेट लिमिटेड एवं मेसर्स अम्बुजा सीमेंट सयंत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण क़े दौरान नियमों का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने एवं कमियों को शीघ्र दूऱ करने क़े निर्देश दिए गए।
दोनों इकाईयो में कारखाना अधिनियम 1948 क़े प्रावधानों क़े अनुसार श्रमिकों क़े कल्याण, कारखानों में स्वास्थ्य एवं सुरक्षा उपाय क़े सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए गए। श्रम कल्याण मण्डल एवं भवन एवं अन्य संनिर्माण सन्निर्माण में पंजीयन, वेतन भुगतान क़े सम्बन्ध में नियमानुसार कार्यवाही करने कहा गया।क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी द्वारा पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 क़े तहत निरीक्षण किया गया। जिला परिवहन अधिकारी द्वारा ओवर लोडिंग, वैध लाइसेंस, सुरक्षित परिवहन क़े सम्बन्ध में जाँच की गई।
जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा औद्योगिक नीति क़े तहत स्थानीय रोजगार व शासकीय एवं निजी भूमि आवंटन, भू -अर्जन व उसके उपयोगिता, लीज इत्यादि क़े सम्बन्ध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने क़े निर्देश दिए गए। उप संचालक खनिज द्वारा मेसर्स अम्बुजा सीमेंट में माइंस एवं मिनरल्स एक्ट 1957 क़े तहत उल्लंघन पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।
इस दौरान जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र क़े सहायक प्रबंधक नारायण सिंह ठाकुर, सहायक संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा मनीष कुमार कुंजाम, जिला परिवहन अधिकारी सी. एल.देवांगन, श्रम पदाधिकारी आजाद सिंह पात्रे, सहायक अभियंता पर्यावरण संरक्षण प्रसन्ना सोनकर, खनिज अधिकारी अवधेश बारीक़ सहित औद्योगिक इकाई क़े अधिकारी मौजूद थे।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024