November 22, 2024 |

NEWS FLASH

Latest News
हर तरह से जंगल को बचा रही है बिरहोर जनजाति : जागेश्वर यादवश्रमिक सम्मेलन: 304 हितग्राहियों को 27 लाख से अधिक की राशि प्रदानशिक्षा ही एकमात्र माध्यम है जो आदिवासियों के जीवन स्तर को ऊपर उठाएगा : अंतर सिंह आर्य10 नक्सलियों को मार गिराया, सीएम ने की सरहानाभटगांव के साहिल ने 12वीं बार गोल्ड जीतकर छत्तीसगढ़ का नाम किया रोशनराजधानी में मिली लाश, युवक की नहीं हुई पहचान10 नक्सलियों को मार गिराया, सीएम ने की सरहानाकोरबा में रेस्क्यू ऑपरेशन: विशाल अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ा गयाअब तक 96 हजार क्विंटल धान की खरीदीमंत्री दयालदास बघेल ने केन्द्रीय खाद्य मंत्री प्रहलाद जोशी से दिल्ली में की मुलाकात
छत्तीसगढ़

अवैध खनिज के विरुद्ध खनिज व पुलिस विभाग की संयुक्त दबिश, 7 हाईवा और 4 जेसीबी जब्त

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

बिलासपुर। खनि अमला बिलासपुर द्वारा 4 और 5 सितम्बर की दरमियानी रात 10 बजे से  सुबह 6 बजे तक लोधीपारा, कोनी,सेंदरी,  कछार, लोफंदी, मंगला,धुरीपारा,लोखंडी, निरतू, घुटकू , लावर ,मस्तूरी, सिरगिट्टी- चकरभाठा क्षेत्र मे रेत खदान एवं खनिज परिवहन कर रहे वाहनों की सघन जांच किया गया।

मस्तूरी क्षेत्र में  4 हाईवा को खनिज रेत का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर जप्तकर खनिज जांच चौकी  लावर (मस्तूरी)  अभिरक्षा में रखा गया है।सिरगिट्टी- चकरभाठा- तेलसरा क्षेत्र में शासकीय भूमि से खनिज मिट्टी और मुरूम का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते पाये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर  एवं चकरभाठा पुलिस थाना की मदद से 4 जेसीबी एवं 3 हाईवा  को जप्त कर पुलिस थाना चकरभाठा में अभिरक्षा मे रखा गया है।  रात्रि की  कार्रवाई में ही  7 हाईवा  एवं 4 जेसीबी सहित कुल 11 वाहनों के विरूद्घ खनिज नियमों के तहत कार्रवाई की गई है।विगत एक सप्ताह में खनि अमला द्वारा खनिज रेत,भसुवा मिट्टी,मुरूम,ईंट-मिट्टी के अवैध उत्खनन व परिवहन करने पर 12 हाईवा 1ट्रेक्टर एव़ 4 जेसीबी सहित कुल 17 वाहनों के विरूध्द  खनिज नियमों के तहत प्रकरण दर्ज जप्ती की कार्रवाई की गयी है। वैध अभिवहन पास एवं अनुमति के बिना खनिजों का उत्खनन व परिवहन किये जाने के कारण सभी 17 वाहन चालकों, मालिकों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के नियम 71खान एवं खनिज(विकास एवं विनियमन) अधिनियम की धारा 21 के तहत खनिज के अवैध उत्खनन और परिवहन का प्रकरण दर्ज किया गया हैl खनि विभाग द्वारा कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

 

नमस्कार

मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।

https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF

#BJPSadasyata2024

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close