5 सितंबर को जियो फाइबर होगा लॉन्च, 700 रुपये से शुरू होगा प्लान
जियो फाइबर 5 सितंबर को लॉन्च होगा। जियो फाइबर के प्लान 700 रुपये से शुरू होगा। मुकेश अंबानी ने एजीएम में बताया कि जियो फाइबर सर्विस 5 सितंबर को लॉन्च होगी। जियो फाइबर प्लान 700 रुपये से शुरू होंगे। इसकी स्पीड 100 एमबीपीएस होगी।
जियो फाइबर सर्विस का सबसे सस्ता प्लान 700 रुपये से शुरू होगा।
टॉप प्लान 10,000 रुपये होगा।
रिलायंस की 42वीं सालाना बैठक (AGM) मुंबई में शुरू हो गई है। मुकेश अंबानी ने एजीएम में बताया की साउदी अरामको रिलायंस में 20 फीसदी हिस्सेदारी के लिए निवेश करेगा। इस बैठक में कंपनी Jio Giga Fiber ब्रॉडबैंड सेवा 5 सितंबर को लॉन्च करेगी।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024