August 31, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
महानदी जल विवाद सुलझाने को छत्तीसगढ़ और ओडिशा ने शुरू की पहलएग्रीस्टेक पोर्टल में 1 लाख 17 हजार 512 किसानों ने कराया कृषक पंजीयनकोरबा के श्वेता हॉस्पिटल में चमत्कारी देखभाल : प्रीमैच्योर बच्चे की सफल उपचार यात्रा ने रचा विश्वास का नया अध्यायजीवन दायिनी साथी फाउंडेशन” छत्तीसगढ़ ने सामाजिक सरोकार और बच्चों के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए एक सराहनीय पहल कीमुख्यमंत्री साय ने नगर पालिका जशपुर को दिया बड़ा विकास उपहारबीजापुर बाढ़ में बही लड़कियों की लाश मिली, झाड़ियों से बरामदग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने शुरू होगा ‘दीदी के गोठ’ रेडियो कार्यक्रमकोरबा में 52 हाथियों का झुंड खेतों में घुसा,50 किसानों की फसल को नुकसानकोरबा डायल-112 चालकों की मांग, नियमित वेतन और सुविधाएंमुख्यमंत्री साय का स्वागत करने जवाहर नगर मंडल के पदाधिकारी बस से रवाना
छत्तीसगढ़राजनीतीरोचक तथ्य

देवेंद्र यादव से जयसिंह के समर्थकों को हो रही दिक्कत, इधर देवेंद्र समर्थक श्याम ने थाने में दी शिकायत, क्यों है नाराजगी पढ़िए इस ख़बर में !

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

कोरबा, कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को स्थानीय कांग्रेसी पचा नहीं पा रहे है। देवेंद्र के वॉल पेंटिंग रायगढ़ के बाद कोरबा में भी मिटा दिए गए है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के स्वागत में कराई गई वॉल पेंटिंग से विधायक देवेंद्र यादव का नाम मिटा पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और राजकिशोर प्रसाद का नाम लिख दिया गया है। जाहिर है जयसिंह के समर्थकों ने ही ऐसा काम किया होगा। 

कोरबा जिले में कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 11 फरवरी को प्रवेश करेगी और 12 जनवरी को यहां से दूसरे जिले के लिए रवाना होगी। राहुल गांधी शहर में रोड-शो करेंगे। राहुल गांधी के स्वागत में कांग्रेस नेताओं के द्वारा जगह-जगह बैनर, पोस्टर,फ्लेक्स लगवाये गए हैं लेकिन शिकायतें सामने आ रही हैं कि स्वागत-अभिनंदन के इन बैनरों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। ऐसे असामाजिक तत्वों द्वारा युवा नेता श्याम नारायण सोनी के द्वारा लगाए गए पावर हाउस रोड पुल के पास के स्वागत बैनर को उखाड़ कर फेंक दिया गया है तो इन्हें तोड़-फाड़ कर क्षतिग्रस्त भी किया जा रहा है।

श्याम नारायण सोनी ने इसकी शिकायत पुलिस से करते हुए ऐसे असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की मांग की है। श्यामनारायण सोनी ने कहा है कि कोरबा की शांति व्यवस्था में खलल डाल रहे ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।

ऐसे में साफ है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी पर विराम लगता नजर नहीं आ रहा है। तभी तो अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा भी गुटबाजी का शिकार हो गई है। कोरबा में राहुल गांधी के स्वागत में लगाये सैकड़ों बेनर में इसकी बानगी देखने में आ रही है। एक गुट के बैनर से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व डिप्टी सी एम टी एस सिंहदेव और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत गायब हैं, तो दूसरे गुट के बैनर में पूर्व डिप्टी सी एम टी एस सिंहदेव और कोरबा के पूर्व विधायक और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का अता-पता नहीं है।

कोरबा में एक गुट पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समर्थकों का है इस ग्रुप के नेता श्याम नारायण सोनी हैं इन्होंने राहुल गांधी की न्याय यात्रा के स्वागत के लिए पूरे शहर में बैनर लगा रखा है बघेल ग्रुप के बैनर में भूपेश बघेल के साथ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत का फोटो तो लगा है, लेकिन पूर्व डिप्टी सी एम टी एस सिंहदेव और कोरबा के पूर्व विधायक एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल नदारद हैं। वहीं दूसरा गुट कोरबा के पूर्व विधायक एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का है जो भूपेश बघेल का विरोधी और पूर्व डिप्टी सी एम टी एस सिंहदेव सह नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत समर्थक है। इस गुट के नेता और प्रदेश कांग्रेस के सचिव विकास सिंह ने जो बैनर लगाया है, उनमें भूपेश बघेल और टी एस सिंहदेव के साथ ही नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत भी आश्चर्य जनक रूप से गायब हैं। कहना ना होगा कि कांग्रेस की इस गुटबाजी में सबसे त्रासद स्थिति टी एस सिंहदेव की है, जो दोनों ही गुट के बैनर से बाहर हैं।

कांग्रेस में गुटबाजी का यह आलम तब है, जब प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट राज्य में घूम घूम कर कांग्रेस नेताओं को न्याय यात्रा और लोकसभा चुनाव के लिए एकजुट करने की बार बार सीख दे चुके हैं। यह गुटबाजी न केवल कोरबा में है, बल्कि ऐसी ही गुटबाजी की खबर रायगढ़ जिले से भी मिल रही है। आपको बता दे कि रायगढ़ जिले के रेंगालपाली सभास्थल के आस-पास की दीवालों में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के नाम की लगी पेंटिंग रातों-रात किसी ने हटाकर उसमें उमेश पटेल जिंदाबाद के नारे लिख दिए हैं।

इतना ही बल्कि भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव के नाम पर भी काला पेंट पोत दिया गया है। वॉल राइटिंग में इस बदलाव के बाद पूर्व मंत्री उमेश पटेल के सहयोगियों पर ऐसा आरोप लगाए जा रहा है। शुक्रवार की देर रात देवेंद्र यादव और उमेश पटेल के समर्थकों में वॉल पेंटिंग को लेकर विवाद शुरू हो गया और दोनों ही इस मामले को लेकर आमने-सामने आ गए थे। कार्यकर्ता एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए बहस करने लगे। लेकिन विवाद को बढ़ता देख बड़े नेता बीच-बचाव में आये और किसी तरह समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। राहुल गांधी की न्याय यात्रा 11 फरवरी को रायगढ़ के आगे बढ़ते हुए खरसिया में प्रवेश करेगी। ऐसे में राहुल की रूट में आने वाले लगभग 40 किलोमीटर वॉल राइटिंग में ऐसा बदलाव देखने को मिल रहा है। न्याय यात्रा के इन स्थानों पर पहले पूर्व सीएम भूपेश बघेल और देवेंद्र यादव के नाम की वाल पेंटिंग करवाई गई थी। लेकिन अब उन पर पोताई कर पूर्व मंत्री उमेश पटेल का नाम लिख दिया गया है। ऐसा ही एक विवाद 8 फरवरी को ओडिशा से छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में यात्रा के प्रवेश करने के दौरान भी विवाद देखने को मिला था। जहां पूर्व विधायक प्रकाश नायक VIP गेट से एंट्री नहीं मिलने पर गेट पर बैठकर धरना देने लगे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close